Ambani Family’s Jewellery Collection: अंबानी परिवार किसी बॉलीवुड स्टार से ज़्यादा लाइमलाइट में रहते हैं. इनकी ‘King Size Lifestyle’ लाखों-करोड़ों रुपये के शौक़ हमेशा लोगों को आश्चर्यचकित करते हैं. अंबानी परिवार का कोई भी काम छोटा नहीं होता है चाहे वो बहू को घर में लाना हो या बिज़नेस वेंचर स्टार्ट करना हो. नीता अंबानी बिज़नेसवुमेन होने के साथ-साथ Style Icon भी हैं. इनकी, ज्वेलरी, साड़ी, चाय, चाय के कप, पर्स सभी इनकी स्टाइल में चार चांद लगाते हैं और इतने महंगे हैं कि उन्हें छूने के लिए भी लोन लेना पड़े.
ये भी पढ़ें: नीता अंबानी के पास हैं Super Expensive 15 डायमंड ज्वेलरी, देख कर ही ख़ुश हो जाओ
ऐसा नहीं है कि महंगी चीज़ें या ज्वेलरी सिर्फ़ नीता अंबानी के ही पास है. इनके अलावा, ईशा अंबानी, श्लोका मेहता और राधिका मंर्चेंट के पास भी काफ़ी महंगी ज्वेलरीज़ हैं. आइए अंबानी फ़ैमिली की लेडीज़ के ज्वेलरी कलेक्शन (Ambani Family’s Jewellery Collection) पर नज़र डालते हैं:
ईशा अंबानी का ज्वेलरी कलेक्शन (Isha Ambani’s Jewellery Collection)
अरबपति बिज़नेसमैन मुकेश अंबानी और नीता अंबानी की बेटी ईशा अंबानी के पास यूनिक ज्वेलरी कलेक्शन है. साल 2018 में आनंद पीरामल से उनकी शादी उनके ब्राइडल लहंगे और ज्वेलरी की वजह से काफ़ी चर्चा में रही थी. अपने ख़ास दिन पर ईशा अंबानी ने फ़ैशन डिज़ाइनर अबू जानी और संदीप खोसला का डिज़ाइन किया हुआ 90 करोड़ रुपये का लहंगा पहना था और अपनी मां नीता अंबानी की शादी के दुपट्टे को उसके साथ पेयर किया था. ज्वेलरी में ईशा ने 2 लेयर्स वाला डायमंड का रानी हार और चोकर पहना था, जिसे मांग टिका, झुमके, नथ और चूड़ियों के साथ टीम अप किया था.
उदयपुर में अपने प्री-वेडिंग फ़ंक्शन के लिए ईशा अंबानी ने मनीष मल्होत्रा द्वारा डिज़ाइन किया हुआ क्रिस्टल-एन्क्रिप्टेड डिटेलिंग स्टेटमेंट डायमंड नेकलेस और मैचिंग शैंडलियर इयररिंग्स पहने थे. मनीष ने संगीत की रात के लिए ईशा अंबानी को मैटेलिक लुक में तैयार किया था. सीक्विन्ड गोल्ड लहंगे को मल्टी-टियर डायमंड नेकलेस, चूड़ियों और ग्लॉसी ब्लोआउट से तैयार किए गए कोऑर्डिनेटेड ईयररिंग्स के साथ पेयर किया गया था.
ईशा अंबानी ने अरमान जैन के संगीत में सब्यसाची के लेटेस्ट कलेक्शन से शैम्पेन गोल्ड आउटफ़िट के साथ स्टेटमेंट मेकिंग डायमंड चोकर और कॉकटेल रिंग्स लुक रखा था.
इसके अलावा, एक अन्य शादी में लहंगा के साथ ब्लाउज के पीटर पैन-स्टाइल कॉलर को एक अनकट डायमंड और पन्ना चोकर के साथ टीम अप किया था. साथ ही, कोऑर्डिनेटेड ईयररिंग्स, मांग टीका, कॉकटेल रिंग्स और कड़ा लुक में चार-चांद लगा रहे थे.
अर्जुन कोठारी के प्री-वेडिंग फ़ंक्शन के लिए अनामिका खन्ना की शरारा साड़ी पहनी, जिसके साथ स्ट्रिंग डायमंड नेकलेस, डायमंड रिंग और बालियां, रत्नों से बनी कमरपेटी पहनी थी.
ईशा अंबानी ने अपने रिसेप्शन पर Maison Valentino का गोल्डन लहंगा हेवी ज्वेलरी के साथ पहना था.
ईशा अंबानी के ज्वेलरी कलेक्शन में स्टेटमेंट पीस ज़्यादा हैं उन्हें इस तरह की ज्वेलरी ज़्यादा पसंद है. इसके अलावा, कई इवेंट्स के दौरान उन्हें काफ़ी सिंपल ज्वेलरी में भी देखा जाता है. ये रहा इनका ज्वेलरी कलेक्शन:
श्लोका मेहता का ज्वेलरी कलेक्शन (Shloka Mehta’s Jewellery Collection)
दुनिया के सबसे धनी परिवारों में से एक अंबानी परिवार की बहू नीता अंबानी ने अपनी बहू श्लोका अंबानी को डायमंड नेकलेस दिया था. इस L’Incomparable Diamond Necklace को Lebanese Jeweller Mouawad द्वारा डिज़ाइन किया गया था, जिसमें 407.48 कैरेट का स्टेप-कट येलो डायमंड, 229.52 कैरेट के वाइट डायमंड और 18-कैरेट Rosegold की चेन में बनाया गया था. सोने की चेन को 91 अन्य हीरों से सजाया गया है, जो कुल मिलाकर 200 कैरेट का हार है, जिसकी क़ीमत 55 मिलियन अमेरिकी डॉलर है.
Expensive L’Incomparable डायमंड नेकलेस के अलावा, श्लोका मेहता के पास गहनों का एक कमाल का केलक्शन है, जिसे देखकर आप चौंक जाएंगे.
ये भी पढ़ें: ईशा अंबानी हैं करोड़ों की क़ीमत वाली इन 5 महंगी चीज़ों की मालकिन, इनके घर की क़ीमत होश उड़ा देगी
राधिका मर्चेंट का ज्वेलरी कलेक्शन (Radhika Merchant’s Jewellery Collection)
अंबानी परिवार की होने वाली बहू राधिका मर्चेंट अरबपति डायमंड बिज़नेसमैन की बेटी हैं तो उन्हें गहनों से प्यार होना तो लाज़िमी है. राधिका के पास डायमंड, मोती, पन्ने के अलावा कई और महंगी ज्वेलरी हैं.
राधिका की डायमंड ज्वेलरी
राधिका मर्चेंट Emeralds Jwellery
यूनिक पासा ज्वैलरी में राधिका मर्चेंट
पर्ल और डायमंड ज्वेलरी में राधिका मर्चेंट
भरतनाट्यम ज्वेलरी में राधिका मर्चेंट
Long Diamond Haar में राधिका मर्चेंट
क्या हुआ दिमाग़ ने काम करना बंद कर दिया?