ईशा अंबानी का प्री-वेडिंग फ़ेस्टिवल लोगों के बीच चर्चा का विषय बना हुआ है. राजनीति, क्रिकेट, बॉलीवुड और उद्योग जगत की बड़ी-बड़ी हस्तियां अंबानी परिवार की ख़ुशियों में हिस्सा ले रही हैं. हिलेरी क्लिंटन का आना, बियॉन्से का पफ़ॉर्म करना और सलमान ख़ान का बैकग्राउंड डांसर बन जाना, ऐसे नामुमकिन काम अंबानियों की शादी में ही मुमकिन हो सकते हैं. ईशा की शादी की तैयारियां देखने के बाद पता चला कि मुकेश अंबानी हमारी सोच से कई गुना ज़्यादा अमीर हैं.

firstpost

ईशा अंबानी की शादी का कुल ख़र्च करीब 100 मिलियन डॉलर बताया जा रहा है.

giphy

ख़ैर, हाल ही में सोशल मीडिया पर एक और शादी की काफ़ी प्रशंसा हो रही है. ये कपल अंबानी जितना अमीर नहीं है, पर हां इनके शादी करने के तरीके ने लोगों दिल ज़रूर जीत लिया. आइये जानते हैं ईशा अंबानी के प्री-वेडिंग सेलिब्रेशन और इस साधारण से कपल की शादी में क्या फ़र्क है.

अंबानी की शादी:

1. शादी में आने वाले मेहमानों के लिये Udai Vilas के अलावा उदयपुर के फ़ाइव स्टार होटल भी बुक हैं.

2. सिर्फ़ एक रात की पफ़ॉमेंस के लिये बियॉन्से को 15 करोड़ रुपये दिये गये.

3. एंटिला को फूलों से सजा दिया गया, उदयपुर में चल रहे सेलिब्रेशन में मेहमानों पर फूलों की बौछार करते हुए देखा गया.

4. फ़ैमिली और फ़्रेंड्स के लिये 40 चार्टेड फ़ाइट्स बुक की गई, जिनकी हर घंटे की कीमत 1 लाख़ 40 हज़ार रुपये है. इसके अलावा एयरपोर्ट से मेहमानों को लाने के लिये BMW और Jaguar जैसी मंहगी गाड़ियों का इस्तेमाल किया जा रहा है.

@karanjohar have a chip.

A post shared by Varun Dhawan (@varundvn) on

5. ईशा की शादी के लिये मनीष मल्होत्रा से डिज़ाइन कराये गये नैपकीन.

View this post on Instagram

#udaipur 💖

A post shared by Manish Malhotra (@manishmalhotra05) on

6. ईशा के वेडिंग वेन्यू में सिर्फ़ एक रात ठहरने की कीमत 58 हज़ार रुपये है.

DB

7. प्री-वेडिंग सेलिब्रेशन में ईशा ने 3D परफ़ॉर्मेंस दी थी.

8. ईशा के वेडिंग कार्ड की कीमत 3 लाख़ रुपये थी.

https://www.youtube.com/watch?v=NSwWQeBP6lU

9. शादी के बाद वो 475 करोड़ रुपये के गिफ़्ट किये हुए घर में रहेंगी.

asianage

इस शादी में वो सब कुछ था, जिसे बिग-फ़ैट इंडियन वेडिंग कहा जाता है. हांलाकि, जिस दूसरी शादी की हम बात करे हैं, वो बिग-फ़ैट नहीं थी लेकिन क़ाबिले-ए-तारीफ़ ज़रूर थी.

तमिलनाडु की साधारण सी शादी

1. Veena और Vignesh नामक इस कपल ने शादी में किसी भी चीज़ की बर्बादी न करने का फ़ैसला लिया. फिर चाहे वो पैसा हो, खाना हो या फूल ही क्यों न हो.

TBI

2. शादी में खाना प्लास्टिक प्लेट्स की जगह केले के पत्तल में परोसा गया. वहीं पानी के लिये स्टील के ग्लास इस्तेमाल किये गये.

TBI

3. Veena ने शादी में नये कपड़े और ज्वैलरी खरीदने के बजाये वो साड़ी और गहने पहने जो उसकी दादी ने अपनी शादी में पहने थे.

TBI

4. बैठने के लिये कुर्सियों की जगह मेहमानों के लिये ज़मीन पर गद्दे बिछाये गये.

Patrika

5. डेकोरेशन में इस्तेमाल हुए फूलों को खाद बना बना कर उपयोग में लाया गया.

TBI

6. यही नहीं, इस कपल ने मेहमानों से गिफ़्ट लेने के बजाये उनसे उन पैसों को किसी NGO में देने की विनती की और रिटर्न गिफ़्ट में उन्हें पेपर सीड्स दिया.

TBI

7. इस कपल की शादी में खाने की बिल्कुल बर्बादी नहीं हुई और बचे हुए खाने को ज़रूरतमंद लोग में बांट दिया गया.

TBI

ऐसा बिल्कुल नहीं है कि ये कपल बहुत ग़रीब है या फिर अच्छे तरीके से शादी नहीं कर सकता था, बस इन्हें सादगी से जीना और पैसे की बर्बादी न करना बेहतर लगा. यही उम्मीद हम मुकेश अंबानी से भी कर रहे थे. मुकेश अंबानी देश के सबसे अमीर व्यक्ति और बड़े बिज़नेसमैन हैं, इसलिये उनका देश के प्रति भी कुछ कर्तव्य बनता है. शादी में पैसा ख़र्च करना बिल्कुल ग़लत नहीं है, लेकिन शायद चीज़ों की बर्बादी करने से पहले आपको ये सोचना चाहिए था कि इन पैसों से कितने ग़रीबों की ज़िंदगी संवर सकती थी.