Ameesha Patel Gadar 2 Trailer Launch : ग़दर 2 (Gadar 2) का ट्रेलर आख़िरकार रिलीज़ हो चुका है. तारा सिंह (Tara Singh) के रूप में सनी देओल (Sunny Deol) और सकीना के रूप में अमीषा पटेल (Ameesha Patel) ऑडियंस को एंटरटेन करने के लिए तैयार हैं. सोशल मीडिया पर भी ट्रेलर (Gadar 2 Trailer) को देखकर लोग अलग-अलग रिएक्शंस दे रहे हैं. हाल ही में, मुंबई में इस मूवी के लिए एक बड़ा ट्रेलर लॉन्च इवेंट आयोजित किया गया था.

Youtube

इस दौरान अमीषा पटेल और सनी देओल अपने कैरेक्टर्स के रूप में नज़र आए और फ़िल्म के बारे में बातचीत की. अमीषा ने ये भी बताया कि इंडस्ट्री के लोग नहीं चाहते थे कि वो सनी देओल की फ़िल्म साइन करें. आइए आपको इस बारे में बताते हैं. (Ameesha Patel Gadar 2 Trailer Launch)

ये भी पढ़ें: Gadar 2 Trailer: सनी देओल का हैंडपंप वाला सीन देख एक्साइटेड हुई जनता, लोग बोले ‘शेर आ रहा है’

अमीषा को गदर को ना साइन करने की मिली थी सलाह

ट्रेलर लॉन्च के वक़्त अमीषा पटेल ने कैंडिड बातचीत में बताया कि इंडस्ट्री में कुछ बड़े नाम ने उनसे उस दौरान गदर को ना साइन करने के लिए कहा था. उन्होंने इस बात पर सवाल उठाए थे कि वो मां का रोल कैसे निभा सकती हैं, क्योंकि उन्होंने ‘कहो ना प्यार है’ जैसी फ़िल्मों में एक यंग लड़की का क़िरदार निभाया था. हालाँकि, अमीषा ने इसे चैलेंज के रूप में लिया और ग़दर साइन कर दी. अब भी, उन्होंने शेयर किया कि उन्हें गदर 2 के साथ भी सेम चैलेंज फ़ेस करने पड़े. लेकिन उन्हें चैलेंज का सामना करना पसंद है और वो सकीना का किरदार निभाने को के लिए तैयार हो गई.

hindustan times

जब अमीषा ने गदर को माना था एक चैलेंज

उन्होंने कहा, “अनिल जी ने जब मुझे पहली बार ग़दर की कहानी सुनाई थी, तब बहुत से लोगों ने बहुत जानी-मानी हस्तियों ने, बड़े लोगों ने कहा कि मैं ये फ़िल्म कैसे करूंगी. सलमान खान के साथ फिल्म करी थी, उसमें कॉलेज गर्ल थी. अजय देवगन के साथ भी कॉलेज फ्रेंड प्ले कर रही थी. ऋतिक के साथ में दो फ़िल्म करी थी कहो ना प्यार है और आप मुझे अच्छे लगने लगे, तब भी मैं कॉलेज स्टूडेंट थी. तो यहां जब मुझे ये कहानी सुनाई थी, तब कहो ना प्यार है रिलीज़ नहीं हुई थी, तो सब ने कहा था आप तो मां का रोल कर ही नहीं पाओगे. मुझे चैलेंज बहुत पसंद हैं. तो दुखी महसूस करने के बजाय, मैंने इसे चैलेंज के रूप में लिया. मैं ग़दर को आउट ऑफ़ कम्फर्ट ज़ोन जा कर अपनाना चाहती हूं और मुझे ये विश्वास था कि मेरे डायरेक्टर बेहतरीन हैं. तो मुझे हां करना ही था, मुश्किल था पर अनिल जी सब्र के साथ मेरे साथ बैठते थे, लुक पर हर चीज़ पर ध्यान देते थे कि मैं कैसे एक मैच्योर लगूं, उन्होंने 6 महीने मेरे साथ डायलॉग्स पर, लुक पर काम किया था.”

filmfare

जब लोगों ने गदर को कहा था गटर

उन्होंने आगे कहा था, “लोगों ने गदर के आने के पहले, गदर को गटर कहा था. ये बात मेरे दिल को लगी थी और मैंने और मेहनत की. और अब गदर 2 की बात आई, तब भी वही सवाल उठे कि ‘क्या आपने ख़ुद को इंस्टाग्राम पर देखा है?’ लेज़ी लम्हे की लड़की अब कैसे गदर करेगी. मैं सोच रही थी कि मैं एक 20 साल के लड़के की मां का क़िरदार कैसे निभाऊंगी. मैंने सोचा फिर से वही सवाल, फिर से वही चैलेंज तो मुझे ये करना ही है. फिर से मेरे डायरेक्टर और मेरी मेकअप टीम का शुक्रिया.”

bollywood hungama

ये भी पढ़ें: Gadar 2: सनी देओल को देख कर कांप गया हैंडपंप! देखें ‘गदर 2’ पर वायरल हो रहे मज़ेदार Memes

क्या है ग़दर 2 की कहानी?

गदर 2 एक ऐसे शख्स की कहानी है, जो अपने बेटे को बचाने के लिए पाकिस्तान जाता है. फ़िल्म में उत्कर्ष शर्मा (Utkarsh Sharma) ने जीते का किरदार निभाया है, जो सनी देओल और अमीषा पटेल के बेटे हैं. ट्रेलर से पता चलता है कि वो प्यार के लिए सीमा पार कर जाता है और फिर पाकिस्तानी (Pakistani) सेना द्वारा पकड़ लिया जाता है. तारा सिंह अपने बेटे को वापस लाने के लिए पड़ोसी देश की यात्रा करता है. इसमें कुछ बेहद हाई-ऑक्टेन एक्शन सीन के साथ-साथ तारा सिंह के कुछ धांसू डायलॉग्स भी हैं.

times of india