आजकल बॉलीवुड Celebs सोशल मीडिया पर काफ़ी एक्टिव दिखाई देते हैं और सदी के महानायक अमिताभ बच्चन, तो कुछ ज़्यादा ही. बिग बी अकसर सोशल मीडिया पर अपनी भावनाओं को व्यक्त करते हैं, लेकिन, हां उनकी एक और ख़ास आदत है. वो ये है कि बच्चन साहब सोशल मीडिया पर अपने को-स्टार्स को जन्मदिन विश करना नहीं भूलते, पर अगर वहीं ग़लती से वो स्टार्स उनके मैसेज का जवाब देना भूल जाये, तो वो घर के बड़े अंकल या बुज़ुर्ग की तरह ही नाराज़ भी हो जाते हैं.

इन ट्विट्स को देख कर आप ख़ुद ही समझ जाएगें कि आखिर बिग बी कितनी बार और किस- किस से नाराज़ हो चुके हैं :
1. हाल में अनुष्का का रिप्लाई न आने पर, उन्होंने कुछ ऐसे जताई नाराज़गी.
@AnushkaSharma .. Anushka .. this is Amitabh Bachchan @Srbachchan .. wished you on May 1st via sms .. no response .. checked they said you changed number .. sent greetings again .. love and wishes .. you looked radiant at the IPL game last night 🌹🌹🌹🙏
— Amitabh Bachchan (@SrBachchan) May 2, 2018
2. इससे पहले प्रीती जिंटा से हो चुके हैं गुस्सा.

3. सोनम कूपर भी कर चुकी हैं, जवाब न देने की गुस्ताख़ी.

4. खिलाड़ी कुमार भी झेल चुके हैं बच्चन साहब का गुस्सा.

बॉलीवुड शंहशाह के ये मैसेज पढ़ने के बाद ऐसा लगा मानो कि घर का कोई बड़ा बुज़ुर्ग नाराज़ हो गया, बिग बी न आखिर बिग ही हैं. भाई हम तो इन स्टार्स को यही सलाह देंगे कि कुछ भी कर लो, लेकिन बस हमारे बच्चन साहब के मैसेज का रिप्लाई टाइम पर दे दिया करो.