सदी के महानायक और केबीसी के होस्ट अमिताभ बच्चन इस समय केबीसी का 11वां सीज़न होस्ट कर रहे हैं. इस दौरान वो अपनी ज़िंदगी से जुड़े कई किस्से शेयर करते रहते हैं. 13 सितंबर को कर्मवीर एपिसोड के दौरान भी उन्होंने अपनी बीमारी से जुड़े कई किस्से बताए. उस समय उनके सामने हॉट सीट पर डॉ. रमन्ना राव, देश के सर्वश्रेष्ठ कार्डियोलॉजिस्ट बैठे थे.

hindustantime

इसी दौरान बिग बी ने बताया,

1992 में कुली की शूटिंग के समय मुझे जो चोट लगी थी, तब काफ़ी ब्लड लॉस होने की वजह से मुझे ख़ून की ज़रूरत थी, तो कई लोगों ने मुझे ख़ून दिया. मगर किसी एक डोनर को पहले से ही ‘हैपेटाइटिस बी’ था. इससे मुझे भी हैपेटाइटिस बी हो गया था. इसकी वजह से मेरा 75 प्रतिशत लिवर का हिस्सा ख़राब हो चुका है, लेकिन समय पर पता चल जाने से 25 प्रतिशत हिस्सा बचाने में क़ामयाब रहा और मैं 25 प्रतिशत पर जीवित हूं.
hindirush

आपको बता दें, बिग बी कुछ समय पहले टीबी की बीमारी से भी ग्रसित थे. इस बीमारी के बारे में उन्हें 8 साल बाद पता चला, जिसके बाद उन्होंने इसका इलाज कराया और अब वो टीबी मुक्त हैं. 

indianexpress

Entertainment से जुड़े आर्टिकल ScoopwhoppHindi पर पढ़ें.