Amitabh Bachchan And Jaya Bachchan Interesting Story: कपूर परिवार की तरह बच्चन परिवार का भी बॉलीवुड में अपना स्थान है. इस परिवार के मुखिया अमिताभ बच्चन की बात करें, तो उन्होंने एक से बढ़कर एक फ़िल्मों से दर्शकों के दिल में जगह बनाई है. तभी तो वो इस सदी के महानायक हैं. लेकिन उनके दिल में जगह बनाने वाली जया बच्चन को अपनी पत्नी बनाने से पहले अमिताभ ने कुछ शर्तें रखी थी. चलिए उस क़िस्से को आज विस्तार से जानते हैं.

ये भी पढ़ें- क़िस्सा: अभिषेक बच्चन ने क्यों कहा था कि- ‘मैंने ग़लती कर दी मुझे एक्टर नहीं बनना चाहिए था’

अमिताभ और जया का वो दिलचस्प क़िस्सा (Amitabh Bachchan And Jaya Bachchan Interesting Story)-

अमिताभ और जया बच्चन की नातिन नव्या नवेली नंदा ख़ुद का पॉडकास्ट चलाती हैं. जिसका नाम “What The Hell Navya” है. इसमें वो अलग-अलग विषय पर बात करती हैं और कुछ क़िस्से सुनाती हैं. हालही में, एक पॉडकास्ट में उनके साथ उनकी नानी थी. जहां उनकी नानी जया बच्चन ने अपनी शादी और प्यार से जुड़े बहुत से क़िस्से सुनाए.

Pic Credit- dnaindia

बढ़ते क्रम में नव्या ने जया से उनके लव स्टोरी के बारे में पूछा तो, जया ने बताया कि वो और अमिताभ अक्टूबर में शादी करना चाहते थे. लेकिन उन्हें अपनी शादी की तारीख़ जून में करनी पड़ी, क्योंकि अमिताभ के परिवार वाले उन्हें एक साथ ट्रिप पर नहीं जाने देना चाहते थे. उन्होंने बताया कि, हम साथ ट्रिप पर फ़िल्म ‘ज़ंजीर’ की ज़बरदस्त हिट को सेलिब्रेट करने के लिए जाने वाले थे.

Pic Credit- rediff

लेकिन अमिताभ के घर वालों ने मना कर दिया और कहा कि, शादी करने के बाद ही तुम दोनों कहीं एक साथ बाहर जा सकते हो. इस बात के लिए जया मान तो गई, लेकिन उन्होंने अमिताभ को उनके पिताजी से बात करने को कहा. अमिताभ ने उनके पिता से बात की. जया के पिताजी उनकी शादी नहीं करवाना चाहते थे. लेकिन आख़िर में वो मान गए थे.

शादी करने से पहले अमिताभ ने जया के सामने एक शर्त रखी थी. उन्होंने उनसे कहा, “मैं 9-5 काम करने वाली पत्नी नहीं चाहता हूं. आप प्लीज़, काम करिये लेकिन रोज़ नहीं और अपना काम और जिनके साथ आप काम करेंगी उनका सही तरह से चयन करें.” जिसके बाद अमिताभ का करियर आसमान छूने लगा था और जया ने अपने परिवार के लिए अपना करियर बैकफुट पर कर लिया था.

Pic Credit- thequint

3 जून 1973 को दोनों विवाह के पावन बंधन में बंधे थे और आने वाले साल 2023 में जया और अमिताभ अपनी 50वीं एनिवर्सरी भी मनाएंगे. एक इंटरव्यू में अमिताभ ने कहा था कि, “मुझे जया की एक चीज़ काफ़ी अच्छी लगती है कि, उन्होंने अपने परिवार और घर को चुना फ़िल्मों को नहीं, इसमें मेरा कोई दबाव नहीं था. हर एक शादी में सारे निर्णय पत्नियां लेती हैं”