Kaun Banega Crorepati 15 Can You Answer The Question: “कौन बनेगा करोड़पति” शो इस वक़्त ज़बरदस्त तरीके से चल रहा है. तमाम लोग लाखों रुपया बटोर चुके हैं. दो करोड़पति भी बने.
अमिताभ बच्चन (Amitabh Bachchan) कंटेस्टेंट को हॉट सीट पर कई सवाल करते हैं. मगर एक सवाल ऐसा भी होता है, जिसकी बदौलत कंटेटेस्टेंट हॉट सीट तक पहुंंच पाते हैं. ये सवाल होता है फ़ास्टेस्ट फ़िंगर फर्स्ट का.
ताज़ा एपिसोड में Big B ने स्पीड से जुड़ा सवाल किया, जिसमें कंटेस्टेंट को अलग-अलग चीज़ों की फ़ास्टेस्ट स्पीड को सही क्रम में लगाना था.
अमित जी ने सवाल किया, निम्नलिखित को सबसे तेज़ से सबसे धीमी गति के क्रम में लगाएं.
ऑप्शन थे-
A: उसैन बोल्ट
B: ध्वनि की गति
C: प्रकाश की गति
D: चीता
बता दें, इस सवाल का जवाब सिर्फ़ एक ही कंटेस्टेंट सही दे सकता. सबसे तेज़ जवाब हर्ष शाह ने दिया. उन्होंने महज़ 10.66 सेकेंड में सही क्रम बता दिया.
क्या आपको पता है सही जवाब?
इस सवाल का सही जवाब है C,B,D,A. यानि प्रकाश की गति, ध्वनि की गति, चीता और उसैन बोल्ट.
ये भी पढ़ें: KBC 15: ‘राम जी के लंका पहुंचने से पहले…’ क्या आपको पता है रामायण से जुड़े इस सवाल का जवाब?