Amitabh Bachchan Movie That Got Entry In Oscars: बॉलीवुड स्टार अमिताभ बच्चन ने कई यादगार फ़िल्मों में काम किया है और आज भी कर रहे हैं. मगर जब वो एंग्री यंग मैन की छवि को स्थापित कर चुके थे और उनकी फ़िल्में हिट हो रही थीं, तब उन्होंने एक ऐसा किरदार निभाया था जो तब उनके जैसे बड़े स्टार को सूट नहीं करता. 

फ़्लॉप थी मूवी

saudagar
Conversations

ये उनकी इमेज से हटकर किरदार था, साथ में उनकी जोड़ी भी एक ऐसी एक्ट्रेस के साथ दिखाई गई जो उनसे बड़ी थी. इसे एक बड़े बैनर के तले बनाया गया था और इस मूवी की कहानी एक प्रसिद्ध कहानी पर आधारित थी. फ़िल्म तो सही बनी थी, इसे आज देखकर सभी यही कहते हैं, लेकिन उस दौर में ये मूवी हिट नहीं हुई. 

ये भी पढ़ें: आज़ाद भारत की पहली फ़िल्म थी ये, जिसे देखने के लिए सिनेमाघरों में लगी थी लंबी लाइन

46वें ऑस्कर में गई थी मूवी

saudagar 1973
IMDb

मगर इस मूवी ऐसा कमाल किया था जो इससे पहले अमिताभ बच्चन की कोई मूवी नहीं कर सकी थी. ये मूवी ऑस्कर के लिए भेजी गई अमिताभ बच्चन की पहली मूवी बनी. इसे 46वें ऑस्कर के लिए Best Foreign Language Film की कैटेगरी में भारत की तरफ से भेजा गया था. ऑस्कर तो नहीं जीत सकी अमिताभ की ये फ़िल्म, लेकिन इसके गाने आज भी लोगों को याद हैं. 

ये भी पढ़ें: Oscars में जाने वाली पहली इंडियन फ़िल्म थी ये, फ़िल्म का बजट था 60 लाख, पहचाना?

नूतन ने निभाया ऑनस्क्रीन पत्नी का रोल

saudagar 1973
Facebook

ये मूवी थी ‘सौदागर’ (Saudagar). 1973 में रिलीज़ हुई इस मूवी को सुधेन्दु रॉय ने डायरेक्ट किया था. इसमें अमिताभ बच्चन गुड़ बेचने वाले के रोल में दिखाई दिए थे. उनके अपोजिट नज़र आई थीं नूतन (Nutan). वो उनकी पहली पत्नी बनी थीं और एक्ट्रेस पद्मा खन्ना (Padma Khanna) दूसरी. 

हिट हुए थे गाने

saudagar 1973
The Hindu

अमिताभ इसमें एक धोखेबाज पति के रोल में थे जो दूसरी शादी करने के लिए पहली पत्नी को धोखा दे देता है. इस फ़िल्म के गाने हिट थे जैसे ‘सजना है मुझे सजना के लिए’, ‘तेरा मेरा साथ रहे…’ आदि.  फ़िल्म का संगीत दिया था मशहूर संगीतकार रवींद्र जैन (Ravindra Jain) ने. इसे राजश्री बैनर के तले बनाया गया था. 

saudagar
IMDb

आज के समय में इस मूवी को दर्शक पसंद करते हैं. इसे देख शायद ही लोग इस बात पर यकीन करते होंगे कि तब अमिताभ ने ऐसा किरदार निभाया था. 

आपने सौदागर फ़िल्म नहीं देखी तो एक बार ज़रूर देखना.