यूं तो अमिताभ के करोड़ों चाहने वाले हैं लेकिन उनके हेटर्स की भी कमी नहीं है. बिग बी नानावटी अस्पताल में भर्ती हैं और अस्पताल से ही इस बार उन्होंने हेटर्स को मुंहतोड़ जवाब देने का निर्णय लिया है.
इन हेटर्स को बिग बी द्वारा दिया गया जवाब काफ़ी ख़तरनाक है. आमतौर पर बिग बी पब्लिक में शांत नज़र आते हैं लेकिन इस बार उन्होंने ट्रोल्स को ये कहा.
बिग बी ने अपने ब्लॉग में ये भी लिखा,
आख़िर में बिग बी ने कुछ असुरों के नाम लेते हुए ये लिखा,
आमतौर पर बिग बी काफ़ी सहज पोस्ट करते हैं, कुछ पोस्ट-
T 3596 – ईश्वर के चरणों में समर्पित 🙏 pic.twitter.com/ByAMUabsxU
— Amitabh Bachchan (@SrBachchan) July 16, 2020
T 3596 – ईश्वर के चरणों में समर्पित 🙏 pic.twitter.com/ByAMUabsxU
— Amitabh Bachchan (@SrBachchan) July 16, 2020
T 3588 – कैसे इतने बड़े हो गए ? pic.twitter.com/3l8ruc4IcN
— Amitabh Bachchan (@SrBachchan) July 10, 2020
T 3586 – Morning happiness .. be strong .. be in precaution .. just be there .. ALL SHALL BE WELL ..
— Amitabh Bachchan (@SrBachchan) July 8, 2020
“तू न झुकेगा कभी ; तू न थमेगा कभी ,
कर शपथ, कर शपथ, कर शपथ ,
AGNIPATH AGNIPATH AGNIPATH !!” ~ बाबूजी pic.twitter.com/yObej0HpP8