महानायक अमिताभ बच्चन हर रविवार ‘जलसा’ के गेट पर खड़े होकर उनके चाहने वालों से रूबरू होते हैं. बच्चन साहब से मोहब्बत करने वाले घंटों ‘जलसा’ के बाहर खड़े होकर उनकी प्रतीक्षा करते हैं. शायद यही वजह है कि बिग बी भी कभी अपने फ़ैंस को निराश नहीं होने देते है.
ख़ैर, अब तक लोग ‘जलसा’ के दर्शन बाहर से करते थे, इसलिये हमने सभी के लिये जलसा के अंदर का टूर किया. इसके बाद फ़ैंस के लिये खोज निकली अमिताभ बच्चन और जया बच्चन के घर की ख़ूबसूरत तस्वीरें. बच्चन परिवार के महल की रॉयल तस्वीरें देखने से पहले ये जान लो कि ‘जलसा’ की कीमत 100 करोड़ रुपये है.
चलिये एक बार ‘जलसा’ का दौरा करके आते हैं:
1. बच्चन साहब की झलक के लिये बेताब लोग.
2. महानायक.
3. आलीशान ‘जलसा’ बाहर से ऐसा दिखता है.
4. कभी इस घर में ‘सत्ते पे सत्ता’ की शूटिंग हुई थी.
5. ये घर सिप्पी साहब ने बिग बी की एक्टिंग से ख़ुश होकर उन्हें गिफ़्ट कर दिया था.
ADVERTISEMENT
6. अमिताभ बच्चन और जया बच्चन का आशियाना.
7. वाह… क्या घर है!
8. यादगार तस्वीरों से सजी दीवार.
9. ऐसा घर बनाने का सपना हर कोई देखता होगा.
ADVERTISEMENT
10. ये जोड़ी सलामत रहे.
11. बिग बी काम में बिज़ी हैं.
12. श्वेता बच्चन और उनकी बेटी.
13. मां-बेटे का प्यार.
ADVERTISEMENT
14. सोफ़े पर किताब पढ़ती श्वेता.
15. क्यूट है.
16. बच्चन परिवार.
17. दीपावली की फ़ोटो.
ADVERTISEMENT
18. गॉर्डन.
19. आराध्या के साथ वक़्त बिताते अमिताभ बच्चन.
20. मस्ती टाइम.
21. प्यारे लग रहे हैं दोनों.
ADVERTISEMENT
22. घर का हर कोना ख़ूबसूरत है.
कैसा लगा बच्चन साहब का रॉयल ‘जलसा’?
आपके लिए टॉप स्टोरीज़