Amitabh Bachchan Tweet Error : बॉलीवुड के मेगास्टार अमिताभ बच्चन (Amitabh Bachchan) एक एक्टिव ट्विटर यूज़र हैं और ये बात हम सभी जानते हैं. उनके ट्वीट्स की ख़ास बात ये भी है कि वो अपने हर ट्वीट की नंबरिंग करते हैं. हालांकि, कभी-कभी उनसे भी इसके सही ऑर्डर लिखने में ग़लती हो जाती है. 

tribuneindia

हाल ही में, बिग बी से अपने एक ट्वीट से जुड़ी कुछ ऐसी ही ग़लती हो गई, जिसके बाद उन्होंने ट्वीट डिलीट कर माफ़ी भी मांग ली. लेकिन नेटीजंस की नज़रों से चाह कर भी कुछ नहीं बच सकता. उन्होंने एक्टर की ग़लती पकड़ ली और मज़ाकिया अंदाज़ में उन्हें ट्रोल करने लगे. आइए सबसे पहले पूरे मामले और उनके द्वारा हाल ही में मांगी गई माफ़ी पर यूज़र्स की प्रतिक्रियाओं के बारे में जान लेते हैं. 

ये भी पढ़ें: अमिताभ बच्चन बॉलीवुड में डेब्यू करने से पहले करते थे नौकरी, जानिए 1968 में कितनी थी उनकी सैलरी

क्या है पूरा मामला?

दरअसल, कुछ दिनों पहले अमिताभ बच्चन ने अपने ट्विटर अकाउंट पर एक पोस्ट शेयर की थी, इसमें उन्होंने अपने ट्वीट की नंबरिंग में गड़बड़ी कर दी. पर जब उन्हें अपनी ग़लती का एहसास हुआ, तो उन्होंने ये ट्वीट डिलीट कर दी. इसके बाद उन्होंने इसकी माफ़ी मांगते हुए एक ट्वीट किया, जिसमें उन्होंने लिखा था, “T4515 एक बड़ी गलती, T4514 के बाद मेरे सभी पिछले ट्वीट ग़लत हो गए हैं. T 5424,5425,5426,4527, 5428, 5429, 5430 .. सभी ग़लत हैं .. उन्हें T4515,4516,4517,4518,4519 4520,452 होना चाहिए था. माफ़ी.”

जैसे ही एक्टर ने ये ट्वीट किया, तो लोग इस पर तरह-तरह के रिएक्शंस देने लगे. कुछ ने बिग बी की चुटकी ली, तो कुछ लोगों ने उन्हें ख़ूब ट्रोल किया.  

https://twitter.com/old_cricketer/status/1611885608087203840

सोशल मीडिया पर लोग चुटकी लेने से बाज़ नहीं आते हैं.