अमिताभ बच्चन की उम्र 77 पार है. बॉलीवुड में पिछले 50 साल से सक्रिय हैं, फिर भी उनके काम करने की लगन से युवा भी प्रेरणा लेते हैं. अनुशासन, मेहनत और अपने पेशे से प्यार की वजह से उन्होंने इतने लंबे करियर को सफ़लतापूर्वक इस मुकाम तक पहुंचाया है.
वर्तमान में अमिताभ बच्चन मनाली में ‘ब्रह्मास्त्र’ की शूटिंग कर रहे हैं. बर्फ़बारी की वजह से वहां का तापमान माइनस (-) में भी चला जा रहा है. ऐसी विपरीत परिस्थिति में भी ये वरिष्ठ अभिनेता रुक नहीं रहा. उन्होंने ट्विटर पर एक फ़ोटो अपलोड की है, जिसमें वो मोटे-मोटे कपड़े और चश्मा पहने दिख रहे हैं.
T 3567 – ..minus degrees ..err like -3 .. protective gear .. and the work etiquette .. pic.twitter.com/EdB3maKZpA
— Amitabh Bachchan (@SrBachchan) December 1, 2019
फ़ोटो के ऊपर उनकी बेटी श्वेता बच्चन ने कमेंट कर लिखा है- ‘कूल डैडी’.
ब्रह्मास्त्र का निर्देशन अयान मुखर्जी कर रहे हैं, इस फ़िल्म में अमिताभ बच्चन के साथ रणबीर कपूर और आलिया भट्ट भी मुख्य भूमिका में होंगे. इसके अलावा अमिताभ बच्चन कुछ अन्य फ़िल्मों पर भी काम कर रहे हैं, जैसे चेहरे, झुंड, गुलाबो-सिताबो.