Kaun Banega Crorepati: कौन बनेगा करोड़पति का 14वां सीज़न 7 अगस्त से शुरू हो चुका है. इस शो से घर के बच्चे से लेकर बूढ़े तक जुड़े रहते हैं. ज्ञान का ये खेल एक बार फिर अमिताभ बच्चन के आदर, आदाब, अभिनंदन, आभार की गूंज के साथ टीवी पर दस्तक दे चुका है. सीज़न दर सीज़न इस शो को दर्शकों का ख़ूब प्यार मिल रहा है. उसी तरह से सीज़न दर सीज़न बिग बी की Per Episode सैलेरी में भी ख़ूब इजाफ़ा हुआ है.
बिग बी की सैलेरी लाखों से शुरू हुई थी, जो अब करोड़ों तक पहुंच चुकी है तो शो (Kaun Banega Crorepati) के पहले सीज़न से लेकर 14वें सीज़न तक बिग बी की प्रति एपिसोड सैलेरी कितनी है, जानते हैं.
ये भी पढ़ें: KBC 11: मिड डे मील में खिचड़ी बनाने वाली ये महिला 1 करोड़ जीतकर बनेंगी दूसरी करोड़पति
Kaun Banega Crorepati
1. सीज़न 1 (2000)
सैलेरी- 25 लाख रुपये
सीज़न 2, 3, 4
सीज़न 2 (2005) की सैलेरी के बारे में ज़्यादा जानकारी नहीं है. इसके अलावा, सीज़न 3 (2007) बिग बी ने किसी कारणवश होस्ट नहीं किया, जिसकी बागडोर बिग बी के न करने पर शाहरुख़ ख़ान ने संभाली. इसके लिए किंग ख़ान ने 2.5 करोड़ रुपये Per Episode चार्ज किए थे. सीज़न 4 (2010) की भी सैलेरी के बारे में कोई जानकारी नहीं है.
सीज़न 5 (2011)
सीज़न 6 (2012)
सैलेरी- 1.5 करोड़ रुपये
सीज़न 7 (2013)
सैलेरी- 1.5-2 करोड़ रुपये
सीज़न 8 (2014)
सैलेरी- 2 करोड़ रुपये
सीज़न 9 (2017)
सैलेरी- 2.6 करोड़ रुपये
सीज़न 10 (2018)
सैलेरी- 3 करोड़ रुपये
सीज़न 11 (2019)
सैलेरी- 3.5 करोड़ रुपये
सीज़न 12 (2020)
सैलेरी- 3.5 करोड़ रुपये
सीज़न 13 (2021)
सैलेरी- 3.5 करोड़ रुपये
सीज़न 14 (2022)
कई रिपोर्ट्स के अनुसार, अमिताभ बच्चन कौन बनेगा करोड़पति के सीज़न 14 के लिए 4-5 करोड़ रुपये फ़ीस ले रहे हैं.
कौन बनेगा करोड़पति के लिए अमिताभ बच्चन से बेहतर होस्ट कोई नहीं हो सकता है. आपकी क्या राय है?