ट्विटर पर बढ़िया तरीके से एक्टिव रहने वाले अमिताभ बच्चन आजकल ट्विटर से नाराज़ चल रहे हैं. ट्विटर ने कुछ दिनों पहले अपनी एक ड्राइव में काफ़ी सारे Fake Accounts डिलीट कर दिए. इसका असर अमित जी के ट्विटर फ़ॉलोवर्स पर भी पड़ा. ट्विटर से नाराज़ अमिताभ बच्चन ने गुस्से में ट्विटर छोड़ने की बात कर दी.
चलिए अब मुद्दे पर आते हैं, आज सुबह से अमिताभ ट्विटर पर कुछ अजीब सा बर्ताव कर रहे हैं. सीनियर बच्चन ट्विटर पर कुछ भी Retweet करते हैं. अमूमन अमिताभ के ट्विटर अकाउंट से काफ़ी सेंसिबल चीज़ें ट्वीट होती हैं, लेकिन आज उन्हें कुछ हो गया है.
अमिताभ अपने ट्विटर अकाउंट से कुछ भी Retweet कर रहे हैं. यकीन न हो तो ये देख लीजिये:
बड़े-बड़े शहरों में छोटे-छोटे Retweets होते रहते हैं!
Feature Image Source: Hindustan Times