अमिताभ बच्चन ने हाल ही में ट्विटर पर एक तस्वीर शेयर कर लोगों को फिर से श्रीदेवी की याद दिला दी.
सालों पुरानी इस पिक्चर में बिग बी, श्रीदेवी, नए-नए स्टार बने आमिर खान और उसी वक़्त इंडस्ट्री में शामिल हुए सलमान खान भी हैं. ये तस्वीर अमिताभ के पहले कॉन्सर्ट की है, जो उस वक़्त वेम्ब्ले स्टेडियम में हुआ था.
ये तस्वीर शेयर करते हुए अमिताभ ने लिखा, ‘वेम्ब्ले स्टेडियम में मेरा कॉन्सर्ट. किसी भारतीय का पहला कॉन्सर्ट… श्रीदेवी मेरे साथ थी और ये उनका, आमिर, सलमान का भी पहला कॉन्सर्ट था. 70,000 लोग… ऐतिहासिक… नया बनने से पहले का वेम्ब्ले स्टेडियम है… नया वाला आपने प्रीमियर फ़ुटबॉल लीग में देखा होगा.
ADVERTISEMENT
अमिताभ अपने ट्विटर अकाउंट पर पुरानी तस्वीरें शेयर करते रहते हैं.
आपके लिए टॉप स्टोरीज़