बॉलीवुड फ़िल्मों में आपने कई एक्टर्स को डबल व ट्रिपल रोल निभाते हुए देखा होगा. मिथुन (19), कदर ख़ान (18), जीतेंद्र (16), अमिताभ बच्चन (15), धर्मेंद्र (15), राजेश खन्ना (11), गोविंदा (10) फ़िल्मों में सबसे अधिक बार डबल रोल निभा चुके हैं. जबकि अमिताभ बच्चन (महान), ऋतिक रोशन (कृष 3), जॉन अब्राहम (सत्यमेव जयते), सैफ़ अली ख़ान (हमशकल्स), शाहरुख़ ख़ान (इंग्लिश बाबू देसी मेम) और प्रियंका चोपड़ा (व्हाट्स योर राशि) फ़िल्मों में ट्रिपल रोल्स निभा चुके हैं, लेकिन संजीव कुमार एकमात्र ऐसे बॉलीवुड अभिनेता जो ‘नया दिन नई रात’ फ़िल्म 9 रोल्स निभा चुके हैं.
ये भी पढ़िए: Tiger 3 Star Cast Fees: कटरीना-इमरान को छोड़िए, सलमान ख़ान की फ़ीस जानकर चौंक जाएंगे
आज हम आपको एक ऐसे भारतीय एक्टर के बारे बताने जा रहे हैं जो डबल-ट्रिपल नहीं, बल्कि 1 फ़िल्म में 45 किरदार निभाकर ‘गिनीज़ ऑफ़ वर्ल्ड रिकॉर्ड्स’ में अपना नाम दर्ज़ करा चुका है. इस कलाकार का नाम जॉनसन जॉर्ज (Johnson George) है, जो मलयालम अभिनेता हैं. जॉनसन हास्य अभिनेता के तौर पर काफ़ी मशहूर हैं.
दरअसल, जॉनसन जॉर्ज ने साल 2018 में मलयालम फ़िल्म ‘अरानु नजन’ की थी. जॉर्ज ने इस फ़िल्म में 45 अलग-अलग किरदार निभाकर 12 सितंबर, 2018 को ‘गिनीज़ ऑफ़ वर्ल्ड रिकॉर्ड्स’ में अपना नाम दर्ज़ कराया था. ये किसी भी अभिनेता द्वारा 1 फ़िल्म में निभाए गए सबसे अधिक किरदार हैं. ये रिकॉर्ड आज भी भारत के जॉनसन जॉर्ज के नाम है.
पीआर उन्नीकृष्णन द्वारा निर्देशित ‘अरानु नजन’ फ़िल्म मार्च 2018 में सिनेमाघरों में रिलीज़ हुई थी. 1 घंटे 47 मिनट की इस फ़िल्म में जॉनसन जॉर्ज ने महात्मा गांधी, एपीजे अब्दुल कलाम, जीसस जीसस और लियोनार्डो दा विंची समेत 45 अलग-अलग ऐतिहासिक शख्सियतों के किरदार निभाए थे. इस फ़िल्म जॉनसन जॉर्ज के अलावा जयचंद्रन थगाझिकरन और मुहम्मद नीलांबूर भी मुख्य भूमिकाओं में हैं.
संजीव कुमार फ़िल्म ‘नया दिन नई रात’ में 9 अलग-अलग भूमिकाएं निभाने वाले एकमात्र बॉलीवुड अभिनेता हैं. ये फ़िल्म 1964 की तमिल फ़िल्म ‘नवरात्रि’ की रीमेक थी, जिसमें शिवाजी गणेशन ने वही 9 भूमिकाएं निभाई थीं. साल 2000 की बॉलीवुड फ़िल्म ‘हद कर दी आपने’ में गोविंदा ने 6 भूमिकाएं निभाई थीं. साल 2008 में कमल हासन ने तमिल फ़िल्म ‘दशावतारम’ में 10 किरदार निभाए थे.
ये भी पढ़िए: एक्टर से पहले क्रिकेटर हुआ करते थे ये 5 बॉलीवुड स्टार, कोई इंटरनेशनल तो कुछ खेल चुका है रणजी क्रिकेट