An Indian Actor Who Never Drank Alcohol: सर जो तेरा चकराये… ये गाना तो सबकी ज़ुबान पर आज भी है. लेकिन इस गाने को हम इस एक्टर की वजह से ज़्यादा जानते हैं. जिसने हमें खूब हंसाया. जी हां, हम बात कर रहे हैं हिंदी सिनेमा के ऐसे मशहूर कॉमेडियन की, जिसने कभी शराब को हाथ भी नहीं लगाया था. लेकिन तब भी कैमरा के सामने आते ही उनकी पर्सनालिटी बिलकुल पियक्कड़ की तरह हो जाती थी. चलिए आज के इस ‘पहचान कौन’ सीरीज़ में आपको इस एक्टर के बारे में बताएंगे.
ये भी पढ़ें: जिसने भारतीय सिनेमा को सबसे पहली बार गुदगुदा कर हंसाया था, वो नाम था जॉनी वॉकर
ये हैं बॉलीवुड के वो एक्टर जिन्होंने कभी नहीं लगाया शराब को हाथ, लेकिन उनका नाम शराब के नाम पर है-
60s और 70s के दशक में सिनेमा पर राज करने वाले इस एक्टर की कॉमेडी टाइमिंग गज़ब थी. उनके स्क्रीन के सामने आते ही लोगों की हंसी छूट जाया करती थी. उन्होंने फ़िल्मों में बहुत सी पियक्कड़ रोल भी निभाए थे. जिसकी वजह से उन्हें सिनेमा में एक मुक़ाम मिला और और उन्होंने अपनी एक्टिंग स्किल्स से लोगों का खूब मनोरंजन भी किया. क्या आपने अभी तक इस एक्टर को नहीं पहचाना?
इस एक्टर का नाम है ‘जॉनी वॉकर’. जिन्होंने आज तक कभी शराब की एक बूंद तक नहीं पी. लेकिन उनका नाम फ़ेमस शराब की ब्रांड पर पड़ा था ‘जॉनी वॉकर’. बता दें कि जॉनी वॉकर का असली नाम ‘बदरुद्दीन जमालुद्दीन काजी’ रखा गया था. उनके पिता एक कपड़े की मिल में काम करते थे. लेकिन कुछ कारणों से उनकी पिता की नौकरी चली गई और जॉनी मुंबई में पैसे कमाने आ गए. एक्टिंग तो नहीं लेकिन मुंबई में उनको बस कंडक्टर की नौकरी मिल गई.
वो लोगों को बस में हंसाते हुए चलते थे. एक दिन उनकी इसी कॉमिक अंदाज़ पर एक्टर बलराज साहनी की नज़र पड़ी.
उस दौरान बलराज गुरुदत्त की फ़िल्म बाजी का स्क्रिप्ट लिख रहे थे. बलराज साहनी ने तुरंत जॉनी वॉकर को गुरदत्त के सामने जाकर ऑडिशन देने को कहा. जाते ही गुरुदत्त ने जॉनी को एक शराबी का रोल करने को कहा और जॉनी ने अपनी कमाल की एक्टिंग स्किल्स इतनी शानदार परफॉरमेंस दी कि गुरुदत्त ने उन्हें तुरंत सेलेक्ट कर लिया और अपने पसंदीदा शराब की ब्रांड पर उनका नाम रख दिया.
1951 में रिलीज़ हुई फ़िल्म ‘बाजी’ सुपरहिट साबित हुई और उन्होंने इसके बाद बहुत सी ब्लॉकबस्टर फ़िल्म्स में काम किया. उनकी फ़ेमस फ़िल्मों में ‘मिस्टर एंड मिसेज़ 55’,आंधियां,मधुमती, प्यासा, श्रीमती 420,टैक्सी ड्राइवर’ जैसी कई अन्य फ़िल्में शामिल हैं.