KRK और स्वरा भास्कर के बीच ट्विटर पर हुई बहस के बाद आप ये तो समझ ही गए होंगे कि बहुत जल्द स्वरा ‘अनारकली ऑफ़ आरा’ फ़िल्म में दिखने वाली हैं. हालांकि इस ट्रेलर आ चुका है, जिसमें स्वरा एक बार फिर अपने चिर-परिचित अंदाज़ में दिखाई दे रही है. फ़िल्म के निर्देशन और लेखन का काम अविनाश दास ने किया है, जो खुद बिहार के रहने वाले हैं और इन चीज़ों को करीब से देख चुके हैं. तो देखना अब ये है कि क्या ट्रेलर की दिखने वाली कहानी को वो पर्दे पर उतार पाते हैं? फ़िल्म 24 मार्च को रिलीज़ हो रही है.