हॉलीवुड में एक चलन है, ‘The Walk Of Fame’ नाम से. लॉस ऐंजेलेस की सड़कों पर स्टार्स को इस तरह असम्मान दिया जाता है.
इसी की तर्ज़ पर एक भारतीय ने मुंबई की सड़कों पर ‘The Walk Of Shame’ बनाया है. इसके द्वारा ये स्ट्रीट आर्टिस्ट कुछ ख़ासम-ख़ास भारतीयों को बेइज़्ज़त कर रहा है.
इस श्रृंखला में लेटेस्ट नाम है बॉलीवुड एक्ट्रेस कंगना रनौट का. कंगना ने बहुत से सेलेब्स के लिए बेबुनियाद बयान दिए हैं. सुशांत सिंह राजपूत केस में भी उन्होंने बहुत लोगों को आड़े हाथों लिया और ख़ुद को केस से ज़बरदस्ती जोड़ने की कोशिश की.
कंगना के अलावा इस स्ट्रीट आर्टिस्ट ने अर्नब गोस्वामी और सुधीर चौधरी को भी ‘Walk of Shame’ में शामिल किया था.
कंगना के नाम के स्ट्रीट आर्ट पर लोगों की प्रतिक्रिया-