अभिनेता अनिल कपूर हमेशा ही अपनी फ़िटनेस और यंग लुक्स से हमें चौंकाते आये हैं. अब तो अनिल कपूर की जवानी हर किसी के लिये बड़ा सवाल बन चुकी है. इस बार तो उन्होंने हद ही कर दी. मतलब शर्टलेस फ़ोटोज़ पोस्ट करके सभी को चौंका दिया.

easterneye

समुद्र के पास शर्टलेस होकर ऐसी फ़ोटो देख कर किसी जलन नहीं होगी क्या?

क्या आपने नोटिस किया कि नई फ़ोटो में अनिल कपूर के चेस्ट पे बाल नहीं है? 

इसे देख कर तो सच में दिल धक-धक करने लगा.

अब तक सलमान ख़ान शर्टलेस तस्वीरों के लिये जाने जाते थे. पर अब इस लिस्ट में अनिल कपूर का नाम भी शामिल हो गया है. मतलब सच में अनिल कपूर ने इस उम्र में ख़ुद को कैसे मेंटेन रखा है. उन्हें देख कर तो अच्छे-अच्छे फ़िटनेस फ़्रीक भी घबरा जायें. अनिल कपूर जी अगर आप ये आर्टिकल पढ़ रहे हैं, तो प्लीज़ अपना फ़िटनेस मंत्र हमसे शेयर करें.