बुधवार को सोशल मीडिया पर करवाचौथ की धूम दिखाई दी. व्रत रखने वाली महिलाएं और पुरुष दोनों ही तस्वीरें पोस्ट कर इस त्यौहार की ख़ुशियां मना रहे थे. त्यौहार के इस मौक़े पर हम Twitter Scroll पर नज़र फेर थे, तभी अनिल कपूर के एक फ़िटनेस वीडियो पर नज़र पड़ी. ये वीडियो उन्होंने करवाचौथ की बधाई देते हुए पोस्ट किया था. 

ट्विटर पर पोस्ट किये गये वीडियो में अनिल कपूर तेज़ी और फ़ुर्ती के साथ दौड़ते हुए दिखाई दे रहे हैं. इस वीडियो को पोस्ट करते हुए उन्होंने लिखा कि ‘आपकी प्रार्थना, प्यार और उपवास मुझे तेज़ी से दौड़ा रहा है. साथ ही ये मुझे आज और रोज़ मुझे स्वस्थ रखता है! हैप्पी करवा चौथ.’ 

इस वीडियो पर ट्विटर महारथियों ने ग़ज़ब की प्रतिक्रियाएं दी हैं: 

झक्कास अभिनेता का ये वीडियो देख कर समझ ही गये होगे कि वो इस उम्र में भी इतने फ़िट कैसे हैं. वैसे उन्होंने करवाचौथ के मौक़े पर ये वीडियो पोस्ट करके दिल ख़ुश कर दिया. 

Entertainment के और आर्टिकल पढ़ने के लिये ScoopWhoop Hindi पर क्लिक करें.