बुधवार को सोशल मीडिया पर करवाचौथ की धूम दिखाई दी. व्रत रखने वाली महिलाएं और पुरुष दोनों ही तस्वीरें पोस्ट कर इस त्यौहार की ख़ुशियां मना रहे थे. त्यौहार के इस मौक़े पर हम Twitter Scroll पर नज़र फेर थे, तभी अनिल कपूर के एक फ़िटनेस वीडियो पर नज़र पड़ी. ये वीडियो उन्होंने करवाचौथ की बधाई देते हुए पोस्ट किया था.
All your love, prayers and fasting is making me run faster & keeping me healthy today and everyday! 😍 Happy karva chauth 🙏🏻 pic.twitter.com/mbY35sxQO3
— Anil Kapoor (@AnilKapoor) October 17, 2019
ट्विटर पर पोस्ट किये गये वीडियो में अनिल कपूर तेज़ी और फ़ुर्ती के साथ दौड़ते हुए दिखाई दे रहे हैं. इस वीडियो को पोस्ट करते हुए उन्होंने लिखा कि ‘आपकी प्रार्थना, प्यार और उपवास मुझे तेज़ी से दौड़ा रहा है. साथ ही ये मुझे आज और रोज़ मुझे स्वस्थ रखता है! हैप्पी करवा चौथ.’
इस वीडियो पर ट्विटर महारथियों ने ग़ज़ब की प्रतिक्रियाएं दी हैं:
All Same age people seeing this pic.twitter.com/yfBRCkSpru
— IMS (@sharmaijii) October 17, 2019
Simply awesome! Stay blessed sir❤️
— Rahul Dev Official (@RahulDevRising) October 17, 2019
Killing it tiger !
— Mohit Suri (@mohit11481) October 17, 2019
सर जी बाकी कलाकारों की भी कुछ दया करो
— Jagannath Patil (@Jaganna94629383) October 17, 2019
आप दिन पर दिन जवा हो रहे हो, नये पुरुष कलाकारों के दिल की धड़कन बढ रही है।
पहले कहते थे- आदमी और घोड़ा कभी बूढ़ा नहीं होता
— Deepak Joshi (@djlive5) October 17, 2019
अब कहते हैं – लखन औऱ घोड़ा कभी बूढ़ा नहीं होता
Cameraman ok salam🙏
— Thakur Sahab (@Angry_Engg) October 17, 2019
झक्कास अभिनेता का ये वीडियो देख कर समझ ही गये होगे कि वो इस उम्र में भी इतने फ़िट कैसे हैं. वैसे उन्होंने करवाचौथ के मौक़े पर ये वीडियो पोस्ट करके दिल ख़ुश कर दिया.
Entertainment के और आर्टिकल पढ़ने के लिये ScoopWhoop Hindi पर क्लिक करें.