Animal Actress Tripti Dimri Superhit Movies: एक्ट्रेस तृप्ति डिमरी (Tripti Dimri) फ़िल्म ‘एनिमल’ के बाद चर्चा में आ चुकी हैं. इस फ़िल्म में तृप्ति ने ज़ोया का किरदार निभाया है. फ़िल्म ‘एनिमल’ के बाद तृप्ति की पॉपुलैरिटी भी काफ़ी बढ़ गई है. जहां तृप्ति इस फ़िल्म के लिए ऑडियंस के बीच वायरल हो रही हैं, उनके फ़िल्म में इंटिमेट सीन्स भी वायरल हो रहे हैं. लेकिन इससे पहले भी तृप्ति बहुत सी सुपरहिट फ़िल्मों में काम कर चुकी हैं.
चलिए इस आर्टिकल के माध्यम से हम आपको उनकी कुछ चुनिंदा ख़ूबसूरत फ़िल्मों के नाम बताते हैं.
ये भी पढ़ें: Animal Dialogues: “तू दिन में 4 पैड्स…”, देखिये रणबीर कपूर स्टारर फ़िल्म के 9 शानदार डायलॉग्स
संदीप रेड्डी वांगा निर्देशित फ़िल्म ‘एनिमल’ के बाद तृप्ति सोशल मीडिया पर National Crush बन चुकी हैं. इतनी लोकप्रियता के बाद तृप्ति ने कहा, “मुझे लगता है कि अब मेरे करियर में बदलाव आएगा. मैं हमेशा चाहती थी कि ‘कला’ जैसी फिल्में बहुत से लोगों तक पहुंचें. ऐसा पहले भी होता था, लेकिन अब इतने सारे लोग मुझे मैसेज करके कह रहे हैं कि ‘हमने आपकी फिल्में देखीं’, यह बहुत खास एहसास है.”
Films Done By Actress Tripti Dimri
1- लैला मजनू (Laila Majnu)
फ़िल्म ‘लैला मजनू’ 2018 में रिलीज़ हुई थी. इस फ़िल्म के निर्देशक ‘इम्तियाज़ अली’ थे. जिन्होंने बहुत सी सुपरहिट फ़िल्में बनाई है. इस फिल्म में तृप्ति डिमरी और अविनाश तिवारी लीड रोल में थे. इस फ़िल्म की कहानी एक ऐसी प्रेम कहानी के इर्द-गिर्द थी, जो कभी इन दोनों कपल के जीते-जी पूरी नहीं हो सकी. बेशक़! ये फ़िल्म तृप्ति के करियर बेस्ट फ़िल्मों में से एक थी.
2- कला (Qala)
फ़िल्म ‘कला’ 2022 में रिलीज़ हुई थी. इस फ़िल्म की निर्देशक ‘अन्विता दत्त गुप्तन’ थी. ये एक म्यूज़िकल/थ्रिलर फ़िल्म थी. जिसमें तृप्ति डिमरी ने लीड रोल प्ले किया था. इसके अलावा इस फ़िल्म में बहुत भी ख़ूबसूरत संदेश भी था. जिसे ऑडियंस ने खूब पसंद किया. इस फ़िल्म में तृप्ति का नाम ‘कला मंजुश्री’ था.
3- मॉम (Mom)
फ़िल्म ‘मॉम’ 2017 में रिलीज़ हुई थी. इस फ़िल्म के निर्देशक ‘रवि उदयवर’ थे. इस फ़िल्म दिवंगत एक्ट्रेस श्रीदेवी, तृप्ति डिमरी, सज्जाल अली सहित बहुत सी एक्टर ने अहम भूमिका निभाई थी. इस फ़िल्म की कहानी एक मां के इर्द-गिर्द घूमती है, जो अपनी बेटी के रेप आरोपी को सज़ा दिलवाने में जी जान लगा देती है.
4- बुलबुल (Bulbbul)
नेटफ़्लिक्स प्रेज़ेन्ट्स फ़िल्म ‘बुलबुल’ 2020 में रिलीज़ हुई थी. इस फ़िल्म के निर्देशक ‘अन्विता दत्त गुप्तन‘ थे. ये एक हॉरर/मिस्ट्री फ़िल्म थी. इस फ़िल्म में बुलबुल का किरदार तृप्ति डिमरी ने निभाया था.
5- पोस्टर बॉयज़ (Poster Boys)
फ़िल्म ‘पोस्टर बॉयज़’ 2017 में रिलीज़ हुई थी. इस फ़िल्म के निर्देशक ‘श्रेयस तलपड़े’ थे. इस फ़िल्म में तृप्ति डिमरी ने रिया का किरदार निभाया था.
ये भी पढ़ें: रणबीर कपूर स्टारर ‘Animal’ ने मचाई धूम, तीसरे दिन कलेक्शन के मामले में SRK की फ़िल्म को भी पछाड़ा