भारत में इन दिनों बस दो ही चीज़ चल रही हैं. एक है कोरोना वायरस, तो दूसरे हैं कोरोना के ख़िलाफ़ लड़ने वाले सोनू सूद. लॉकडाउन से लेकर अब तक सोनू सूद ने ज़रूरतमंदों के लिए जो नेक काम किए हैं उसने परदे पर उनकी विलेन की छवि को असल ज़िंदगी के हीरो में बदल दी है.
सोनू सूद की दरियादिली की जितनी तारीफ़ की जाए उतनी कम है. वो अब तक हज़ारों ज़रूरतमंदों की मदद कर चुके हैं. सोनू अब जल्द ही फ़िलीपींस में फंसे सैकड़ों भारतीयों को भी वापस लेकर आने वाले हैं. सोनू ने इसके लिए ‘स्पाइसजेट एयरलाइंस’ के साथ हाथ मिलाया है. इस मिशन के तहत वो विदेश में फंसे भारतीयों को वापस ला रहे हैं.
सोनू सूद ने ख़ुद ट्वीट कर इसकी जानकारी देते हुए लिखा, 2 चरण इंडिया ➡️ फ़िलिपींस. मुझे आशा है कि आप जल्द ही अपने परिवारों के साथ होंगे. मैंने मनीला से दिल्ली के लिए 14 अगस्त की शाम 7:10 बजे SG9286 फ़्लाइट लाइन-अप कर दी है. अब आपको वतन वापसी के लिए ज्यादा इंतज़ार नहीं करना पड़ेगा. आपको लिंक भेज दिया है.
Phase -2
— sonu sood (@SonuSood) August 12, 2020
india ➡️ Phillipines.
I hope you are ready to be with your families❣️
I have lined up the flight from
Manila to Delhi on 14 Aug at 7:10 pm SG9286.
Can’t wait you to board and get you home.
Have sent you the link❣️🙏
बता दें कि पिछले 4 महीनों से सोनू सूद विदेशों में फंसे भारतीय नागरिकों को वापस लाने में भी लगे हुए हैं. 4 दिन पहले ही सोनू फ़िलिपींस में फ़ंसे भारतीयों को वापस ला चुके हैं. इसके आलावा वो मॉस्को, किर्गिस्तान और उज्बेकिस्तान से भी भारतीय नागरिकों को वापस ला चुके हैं.
सोनू सूद ने 9 अगस्त को फ़िलिपींस से भारत वापस लौटे लोगों की तस्वीरें ट्वीट करते हुए लिखा, मैं आप सभी को भारत वापस लाकर बेहद ख़ुश हूं. फ़िलिपींस मिशन का पहला हिस्सा पूरा हुआ. अब दूसरे की बारी. जय हिन्द’.
So happy to get you all back in India 🇮🇳 First leg of Mission Philipines successful.
— sonu sood (@SonuSood) August 9, 2020
Second phase begins 🤞
Jai Hind. https://t.co/278wM5bE10
विदेश में फंसे भारतीय नागरिकों की वतन वापसी के लिए सोनू सूद के इस मिशन में ‘स्पाइसजेट एयरलाइंस’ भी पूरी मदद से कर रहा है. सोनू दिन-रात एक करके लोगों की मदद करने में लगे हुए हैं.