बॉलीवुड स्टार अक्षय कुमार की फ़िल्म 'खिलाड़ी' को 28 साल पूरे हो चुके हैं. साल 1992 में आई ये एक्शन थ्रिलर फ़िल्म अक्षय के लिए मील का पत्थर साबित हुई थी. इस फ़िल्म में दमदार परफ़ॉर्मेंस के चलते ही अक्षय को 'खिलाड़ी' नाम दिया गया था. अक्षय को आज भी बॉलीवुड में 'खिलाड़ी कुमार' के नाम से पुकारा जाता है.
इस ख़ास मौके पर डायरेक्टर अब्बास-मस्तान ने फ़िल्म के सेट की एक यादगार तस्वीर शेयर करते हुए लिखा, 'डियर अक्षय आज 'खिलाड़ी' फ़िल्म को रिलीज़ हुए 28 साल पूरे हो गए हैं. ये हमारी साथ में पहली फ़िल्म थी. पूरी टीम को याद करते हुए पुरानी यादें ताज़ा हो गईं. खासकर जॉनी लीवर भाई को'
Dear @akshaykumar,
— Abbas Mustan (@theabbasmustan) June 5, 2020
Today it’s 28 years since the release of Khiladi, our first film together. Feeling nostalgic. Remembering the entire team specially @iamjohnylever bhai 🌹🌹🤗🤗❤️❤️ pic.twitter.com/wdkiQPirCB
इसके बाद अक्षय कुमार ने इस ट्वीट को रीट्वीट करते हुए लिखा, 'मैं ये कैसे भूल सकता हूं अब्बास-मस्तान भाई...ये मेरे लिए सिर्फ़ एक फ़िल्म नहीं है, बल्कि मेरे करियर का 'मील का पत्थर' है, इसका टाइटल आज मेरे ज़िंदगी के साथ जुड़ चुका है. मुझे 'खिलाड़ी' देने के लिए शुक्रिया...
How can I forget Abbas Mustan bhai...it’s not just a film for me but a stepping stone in my career, a title which is now synonymous with me. Thank you for giving me #Khiladi 🙏🏻 https://t.co/VEpiUBpQyu
— Akshay Kumar (@akshaykumar) June 5, 2020
अगर आप भी अक्षय की 'खिलाड़ी सीरीज़' के फ़ैन हैं, तो उनकी फ़िल्म 'खिलाड़ी' से जुड़े इन 13 सवालों का जवाब देना तो बनता है बॉस-