Anthology Movies From Bollywood: भारतीय सिने उद्योग बहुत बड़ा हो गया और यहां हर साल हज़ारों फ़िल्में बनाई जाती हैं. फ़िल्म मेकर्स अब तरह-तरह के एक्सपेरिमेंट करने से भी पीछे नहीं हटते.
एंथोलॉजी फ़िल्में भी इन्हीं में से एक हैं. बॉलीवुड में भी ऐसी फ़िल्में बनाई जा रही हैं. Anthology Movies वो फ़िल्म होती हैं जिनमें कई अलग-अलग कहानियां या खंड होते हैं, ये आमतौर पर एक थीम से जुड़े होते हैं. इन कहानियों के डायरेक्टर, लेखक और कास्ट भी अलग-अलग होती है.
फिल्मों के ज़रिये स्टोरीटेलिंग का ये यूनिक फ़ॉर्मेट दर्शकों को भी पसंद आता है. चलिए इसी बात पर आज आपको बॉलीवुड की कुछ बेस्ट एंथोलॉजी मूवीज़ के बारे में बता देते हैं.
ये भी पढ़ें: साउथ फ़िल्म इंडस्ट्री के 10 बेहतरीन डायरेक्टर्स, जिनकी फ़िल्में ही नहीं फ़ीस भी है दमदार
1. अजीब दास्तां (Ajeeb Daastaans)
इस फ़िल्म में चार अलग-अलग कहानियां हैं जो सभी सामाजिक असमानता और वर्ग भेद से जुड़ी हैं. इसमें जयदीप अहलावत, कोंकणा सेन शर्मा, अदिति राव हैदरी, फातिमा सना शेख, नुसरत बरूचा, मानव कौल, शेफाली शाह जैसे स्टार्स थे.
ये भी पढ़ें: ‘फ़र्ज़ी’ से लेकर ‘मिर्ज़ापुर’ तक, पेश हैं 10 Most Watched हिंदी वेब सीरीज़
2. लूडो (Ludo)
अभिषेक बच्चन, आदित्य रॉय कपूर, राजकुमार राव, पंकज त्रिपाठी, सान्या मल्होत्रा, फातिमा सना शेख, रोहित सराफ जैसे स्टार्स थे. इनके कैरेक्टर्स ऐसे फैसले लेते हैं या काम करते हैं कि सबकी ज़िंदगी में उथल-पुथल हो जाती है.
3. अनपॉस्ड (Unpaused)
गुलशन देवैया, सैयामी खेर, कोमल छाबड़िया, ऋचा चड्ढा, इश्वक सिंह, सुमित व्यास, लिलेट दुबे जैसे सितारों से सजी इस मूवी में कोरोना काल की कहानी थी. इस मूवी में महामारी के दौरान इसके कैरेक्टर लोगों को माफ़ कर दूसरा मौक़ा दे जीवन जीने की सीख देते हैं.
4. रे (Ray)
दिग्गज निर्देशक सत्यजीत रे की कहानियों पर आधारित थी इस मूवी की 4 स्टोरी. हर एक एक से बढ़कर एक. मनोज बाजपेयी ने इसमें एक क्लेप्टो मैनियाक गजल गायक का रोल प्ले किया था. बाकी की कहानियां भी ग़ज़ब की थी. इसमें राधिका मदान, गजराज राव, हर्षवर्धन कपूर, के.के. मेनन जैसे स्टार्स थे.
5. लस्ट स्टोरीज (Lust Stories)
इस एंथोलॉजी फ़िल्म को भी काफ़ी पसंद किया गया था. इसमें प्यार और शादी से जुड़ी कहानियां थी जो अलग-अलग परिवेश से आने वाले लोगों से जु़ड़ी थी. इसमें कियारा आडवाणी, विक्की कौशल, मनीषा कोइराला, जयदीप अहलावत, संजय कपूर, राधिका आप्टे, भूमि पेडनेकर जैसे कलाकार थे.
6. लव सेक्स और धोखा (Love Sex Aur Dhokha)
2010 में हुए लंदन इंडियन फ़िल्म फे़स्टिवल और म्यूनिख इंटरनेशनल फ़िल्म फे़स्टिवल में इसकी स्क्रीनिंग हुई थी. दिबाकर बनर्जी की इस मूवी में 3 कहानियां थीं जो लव, सेक्स और धोखे पर आधारित थीं. इसमें अंशुमन झा, नुसरत भरूचा, राजकुमार राव, नेहा चौहान, अमित सियाल जैसे एक्टर्स ने काम किया था.
7. मुंबई कटिंग (Mumbai Cutting)
इस फ़िल्म में मुंबई में रहने वाले लोगों की 11 अलग-अलग कहानियां थीं. इसे इंडस्ट्री के दिग्गज डारेक्टर्स ने बनाया था. इसमें बॉलीवुड के कई उम्दा कलाकार थे. इनमें रणवीर शौरी, जिमी शेरगिल, नीतू चंद्रा, दीपक डोबरियाल, सुनील ग्रोवर, सोहा अली ख़ान, अर्जुन माथुर, स्वस्तिका मुखर्जी, विनय पाठक आदि के नाम शामिल हैं.
8. लाइफ़ इन ए मेट्रो (Life In A Metro)
मुंबई रहने वाले कुछ लोगों की कहानी है इसमें. वो प्यार, बेवफ़ाई और महत्वाकांक्षा जैसे जीवन की पहेलियों से जूझते दिखाई देते हैं. मूवी में धर्मेंद्र, नफीसा अली, शिल्पा शेट्टी, इरफान ख़ान, कोंकणा सेन शर्मा, कंगना रनौत, शरमन जोशी, के. के. मेनन, शाइनी आहूजा जैसे कलाकार थे.
9. बॉम्बे टॉकीज (Bombay Talkies)
अलग-अलग 4 निर्देशकों द्वारा बनाई गई इस मूवी में भारतीय सिनेमा के 100 साल का जश्न मनाया गया था. इसकी चारों कहानियां बॉलीवुड से जुड़ी थीं. इसमें रानी मुखर्जी, रणदीप हुड्डा, साकिब सलीम, विनीत कुमार सिंह, नवाजु़द्दीन सिद्दीकी, कैटरीना कैफ, अमिताभ बच्चन जैसे कलाकार थे.
10. आई एम (I Am)
इसमें 4 ट्रैजिक स्टोरीज़ थीं, जो बाल शोषण, समलैंगिक अधिकारों, कश्मीरी पंडितों और स्पर्म डोनेशन जैसे विषयों पर आधारित थीं. फ़िल्म में जूही चावला, राहुल बोस, राधिका आप्टे, नंदिता दास जैसे स्टार्स थे.
जब भी मौक़ा मिले इन्हें देख लेना.