Anu Malik Sasti Shayari : ज़िन्दगी हमें ट्रेजेडी के बीच ख़ुशियों के छोटे-छोटे मोमेंट्स देती है. जब भी कुछ ज़िन्दगी में अजीब होता है, मैं अनु मलिक (Anu Malik) की शायरियां यूट्यूब पर सुनने बैठ जाती हूं. जब अनु मलिक ख़ुद लिखते हैं, तो इतिहास भी अपने आप को ख़ुद लिखता है. वो ये बात कहने में बहुत गर्व महसूस करते हैं कि वो तुरंत शायरी लिख सकते हैं.

वो इसे ईश्वर की देन मानते हैं और अपनी आश्चर्यजनक प्रतिभा से कोई फूले नहीं समाते. इसके अलावा वो पब्लिकली अपने ‘जीनियस वर्क’ को अच्छे वीड (गांजा) को क्रेडिट करते हैं. खैर जो भी केस हो, हमें उनके अन्दर के कवि से प्यार है और हम चाहते हैं कि वो अपना ये अच्छा काम बरक़रार रखें.

आइए आपको अनु मलिक की कुछ सस्ती शायरियों के बारे में बता देते हैं.

ये भी पढ़ें: 90s के OG म्यूज़िक डायरेक्टर अनु मलिक की लाइफ़स्टाइल को मामूली मत समझना, करोड़ों में है नेटवर्थ

ये भी पढ़ें: न 11 Hit Songs का क्रेडिट अनु मलिक को दिया जाता है, पर ये गाने भी विदेशी धुनों से चुराए गए हैं