बॉलीवुड म्यूज़िक कंपोज़र और सिंगर अनु मलिक ने रियलिटी शो ‘इंडियन आइडल’ को अलविदा कह दिया है. दरअसल, #MeToo मूवमेंट के तहत कुछ महिलाओं ने अनु मलिक पर यौन शोषण का आरोप लगाया गया. जिसके बाद उन्हें शो से बाहर का रास्ता दिखा गया था. पर इंडियन आइडल के 11वें सीज़न में उन्हें शो पर वापस बुला लिया गया था. 

SW

अनु मलिक की शो पर वापसी देख प्लेबैक सिंगर सोना मोहपात्रा और नेहा भसीन ने कड़ा विरोध जताते हुए, सोनी टीवी को ख़त भी लिखा था. इसके साथ ही वो लगातार अनु मलिक पर निशाना भी साध रही थीं. 

मीडिया में बढ़ते विवाद को देखते हुए चैनल ने उन्हें शो से हटाने का फ़ैसला लिया. अनु मलिक के शो से बाहर होने की ख़बर को लेकर सोना ने ट्विटर पर लोगों के समर्थन के लिये शुक्रिया अदा किया. 

वैसे लेटेस्ट अपडेट के अनुसार, अनु मलिक तीन हफ़्ते के ब्रेक पर हैं, ताकि वो ख़ुद पर लगे यौन शोषण के आरोप से मुक्त हो सकें. अनु मलिक ने ये साफ़ कर दिया है कि वो शो से बाहर नहीं हुए हैं. 

Entertainment की और ख़बरें पढ़ने के लिये ScoopWhoop Hindi पर क्लिक करें.