बॉलीवुड म्यूज़िक कंपोज़र और सिंगर अनु मलिक ने रियलिटी शो ‘इंडियन आइडल’ को अलविदा कह दिया है. दरअसल, #MeToo मूवमेंट के तहत कुछ महिलाओं ने अनु मलिक पर यौन शोषण का आरोप लगाया गया. जिसके बाद उन्हें शो से बाहर का रास्ता दिखा गया था. पर इंडियन आइडल के 11वें सीज़न में उन्हें शो पर वापस बुला लिया गया था.
अनु मलिक की शो पर वापसी देख प्लेबैक सिंगर सोना मोहपात्रा और नेहा भसीन ने कड़ा विरोध जताते हुए, सोनी टीवी को ख़त भी लिखा था. इसके साथ ही वो लगातार अनु मलिक पर निशाना भी साध रही थीं.
This. pic.twitter.com/LoZKmiHzEC
— ShutUpSona (@sonamohapatra) October 31, 2019
मीडिया में बढ़ते विवाद को देखते हुए चैनल ने उन्हें शो से हटाने का फ़ैसला लिया. अनु मलिक के शो से बाहर होने की ख़बर को लेकर सोना ने ट्विटर पर लोगों के समर्थन के लिये शुक्रिया अदा किया.
Thank you to all the women & men & the media of India who supported our campaign #MoveOutMalik . A repeat offender like Anu Malik on national tv triggered a lot of trauma, pain & stress in many of our lives. I have been ill for a while & I hope to sleep well tonight. 🙏🏾
— ShutUpSona (@sonamohapatra) November 21, 2019
वैसे लेटेस्ट अपडेट के अनुसार, अनु मलिक तीन हफ़्ते के ब्रेक पर हैं, ताकि वो ख़ुद पर लगे यौन शोषण के आरोप से मुक्त हो सकें. अनु मलिक ने ये साफ़ कर दिया है कि वो शो से बाहर नहीं हुए हैं.
Entertainment की और ख़बरें पढ़ने के लिये ScoopWhoop Hindi पर क्लिक करें.