लगता है अनूप जलोटा और जसलीन मथारू की जोड़ी को किसी की नज़र लग गई है, वरना बिग बॉस के घर से इनके ब्रेकअप की ख़बर नहीं आती. वैसे तो बिग बॉस के घर में कोई किसी का सगा नहीं होता, लेकिन बीती रात अनूप जलोटा जसलीन को लेकर ऐसा सख़्त कदम उठाएंगे ये किसी ने सोचा भी नहीं होगा.

दरअसल, हफ़्ते के पहले दिन घर में नॉमिनेशन प्रक्रिया शुरू हुई, लेकिन शो में सब उतना आसान कहां होता है जितना लगता है. बिग बॉस ने भी नामांकन को दिलचस्प मोड़ देते हुए, उसे कार्य में तब्दील कर दिया. अब नॉमिनेशन से ख़ुद को बचाने के लिए Singles को जोड़ियों में किसी एक सदस्य का अपहरण करना था. इसके बाद जोड़ी के दूसरे पार्टनर से कुछ बलिदान की मांग करनी थी. वहीं अगर जोड़ी बलिदान के लिए सहमत हो जाती है, तो नॉमिनेशन से बच जाएगी, वरना वो नॉमिनेट हो जाएगी और सिंगल सुरक्षित.

टास्क की शुरूआत अनूप जलोटा और जसलीन की जोड़ी से हुई और उनकी अपहरणकर्ता दीपिका कक्कर थी. इस दौरान दीपिका ने अनूप जलोटा को किडनैप कर, जसलीन से उनके कपड़े, मेकअप और कंधे तक बाल काटने का बलिदान मांगा. वहीं जसलीन ने एक कलाकार होने का हवाला देते हुए कहा कि वो अपने कपड़े और मेकअप का बलिदान नहीं दे सकती, क्योंकि उनके बगैर वो टीवी पर कैसी दिखेंगी. इसके साथ ही उनके माता-पिता को उनके कपड़ों की नाप भी नहीं पता, जिससे वो कपड़े मंगवा सकें.
#JasleenMatharu ka kapdon ke taraf pyaar dekh kar @anupjalota ne tod diya unka anokha rishta! Aage kya hoga, janne ke liye dekhiye #BB12 aaj raat 9 baje. #BiggBoss12 pic.twitter.com/JH40oJiSws
— COLORS (@ColorsTV) October 2, 2018
जसलीन के इस फ़ैसले के बाद दीपिका कक्कर टास्क में बाज़ी मारते हुए नॉमिनेशन से सुरक्षित हो गई और अनूप-जसीलन की जोड़ी नॉमिनेट हो गई. इसके बाद अगले दिन अन्य जोड़ियों को अपने साथी के लिए बलिदान देते हुए देख, अनूप जलोटा अंदर ही अंदर परेशान होते रहे और अंत में उन्होंने घरवालों के सामने जसलीन से अलग होने का फ़ैसला कर, शो अकेले खेलने का फ़ैसला लिया और कहा कि ऐसी छोटी-छोटी चीज़ें इंसान की असलियत सामने लाती हैं.
Kya @anupjalota ka #JasleenMatharu ke liye pyaar jhootha pad gaya? Catch all the hungama tonight at 9 PM! #BB12 #BiggBoss12 pic.twitter.com/O518fHRKf5
— COLORS (@ColorsTV) October 2, 2018
इस घटना के बाद एक ओर जहां घर के सभी सदस्य अनूप को समझाने में लगे थे, तो वहीं दूसरी ओर Roadies की Ex- Contestant सुरभी राणा उन्हें भड़काने में लगी हुई थी.
आपको क्या लगता है ये जोड़ी फिर से साथ आ पाएगी या नहीं?
Source : Indianexpress
Feature Image Source : Bollywoodata