Anupam Kher 2006 Superhit Film : कॉमेडी (Comedy) एक ऐसा जॉनर है, जिसे लोग बरसों से एक्सप्लोर कर रहे हैं. आज के टाइम में भी कई कॉमेडी मूवीज़ बन रही हैं, लेकिन दर्शकों को उनमें वो बात नज़र नहीं आती, जो 90s और 2000s की कॉमेडी फ़िल्मों में दिखाई देती थी. एक ऐसी ही फ़िल्म साल 2006 में आई थी, जिसमें बताया गया था कि दिल्ली की मिडिल क्लास फ़ैमिली कैसी होती थी. इस फ़िल्म में दिग्गज कलाकारों की फ़ौज थी. रणवीर शौरी (Ranvir Shorey), अनुपम खेर (Anupam Kher), बोमन ईरानी (Boman Irani), किरण जुनेजा (Kiran Juneja) जैसे कलाकारों से लैस इस फ़िल्म ने बंपर कमाई की थी.
पर क्या आप जानते हैं कि शुरुआत में इस मूवी को खरीददार नहीं मिल रहा था? आइए आपको इसके बारे में बताते हैं. (Anupam Kher 2006 Superhit Film)
क्या थी फ़िल्म की कहानी?
दरअसल, ‘खोसला का घोंसला’ (Khosla Ka Ghosla!) दिल्ली के एक मिडिल क्लास आदमी कमल किशोर खोंसला और उनके परिवार की कहानी है. उनकी ज़मीन पर बिल्डर ख़ुराना ने जालसाज़ी से कब्ज़ा कर लिया है. इस मूवी को बड़ी ही ख़ूबसूरती से पर्दे पर दिखाया गया था. इसकी कहानी जयदीप साहनी ने लिखी थी और दिबाकर बनर्जी ने इसे डायरेक्ट किया था. बतौर निर्देशक, उन्होंने ये पहली फ़िल्म बनाई थी. दिल्लीवालों की बात करें, तो उनके लिए ये फ़िल्म नहीं बल्कि फ़ीलिंग थी.
ये भी पढ़ें: जानिए 22 साल पहले बनी ‘गदर’ का कितना था बजट और फ़िल्म ने टोटल कितने करोड़ कमाए थे
2 साल तक नहीं मिला था कोई खरीददार
दिबाकर बनर्जी (Dibakar Banerjee) ने इस फ़िल्म को जिसको भी दिखाया, उसे ये फ़िल्म अच्छी लगी. लेकिन इस फ़िल्म में कोई भी पैसा लगाने को तैयार नहीं हुआ. कम बजट वाली इस फिल्म को 45 दिन में शूट किया गया था. फिर लगभग 2 साल बाद यूटीवी मोशन पिक्चर्स सामने आया और मूवी को डिस्ट्रिब्यू किया. इसके बाद मूवी को 22 सितंबर 2006 को रिलीज़ किया गया, तब दर्शकों और क्रिटिक्स ने इसकी भरपूर सराहना की. इतना ही नहीं 3.75 करोड़ के बजट में बनी मूवी ने 6.67 करोड़ रुपए का कलेक्शन किया.
साउथ ने बनाया मूवी का रीमेक
फ़िल्म ने 54वें नेशनल फिल्म अवॉर्ड्स (National Film Awards) फंक्शन में हिंदी में बेस्ट फीचर फिल्म का राष्ट्रीय पुरस्कार जीता. इसके बाद मूवी इतनी पॉपुलर हो गई कि ये साल 2008 में तमिल और कन्नड़ भाषा में भी बनाई गई. पहला रीमेक तमिल भाषा में साल 2008 में ‘Poi Solla Porom’ नाम से आया, जबकि दूसरा रीमेक साल 2010 में कन्नड़ भाषा में ‘Rame Gowda vs Krishna Reddy’ नाम से रिलीज हुआ.
ये भी पढ़ें: बजट 5 करोड़, कमाई ताबड़तोड़, ब्लॉकबस्टर बन गई है ये फ़िल्म, जानिए इसकी ख़ासियत