साल 1991 में रिलीज़ हुई फ़िल्म ‘हम’ एक ब्लकॉबस्टर मूवी थी. इस मूवी को आज भी लोग देखना पसंद करते हैं. ये एक एक्शन-क्राइम-ड्रामा थी जिसमें अमिताभ बच्चन, अनुपम खेर, डैनी, रजनीकांत, गोविंदा, किमी काटकर जैसे कलाकारों ने काम किया था. इस मूवी से जुड़ी एक रेयर फ़ोटो बॉलीवुड स्टार अनुपम खेर ने अपने सोशल मीडिया अकाउंट पर शेयर की है. साथ ही इस मूवी से जुड़ी कुछ दिलचस्प यादें भी फै़ंस के साथ साझा की हैं.

अनुपम खेर ने ये तस्वीर अपने इंस्टाग्राम अकाउंट पर शेयर की है. इस तस्वीर में वो बॉलीवुड स्टार अमिताभ बच्चन और अपने मेकअप दादा के साथ नज़र आ रहे हैं. इस तस्वीर की ख़ासियत ये है कि इसे अनुपम खेर को उस ज़माने में उनके मेकअप मैन रहे बहादुर सिंह ने उनको कुछ दिनों पहले भेजा था.

cinemaexpress

इसे शेयर करते हुए उन्होंने लिखा- ‘मेरे मेकअप मैन बहादुर सिंह ने ये ख़ास तस्वीर मुझे सेंड की है. इसमें इंडस्ट्री के सबसे ऊंचे कद की शख़्सियत अमिताभ बच्चन भी हैं.’

अनुपम खेर ने ये भी बताया कि ये तस्वीर मॉरिशस की है. उन्होंने बताया कि ये उन दिनों की तस्वीर है जब ना कोई वैनिटी वैन हुआ करती थी और न ही मोबाइल फ़ोन. उस वक़्त लोगों में आपस में जो कनेक्शन था वो उन्हें आज बहुत याद आता है. इसके ज़रिये अनुपम खेर ने फ़िल्म के डायरेक्टर मुकुल आनंद को भी याद किया, जो उनके बहुत अच्छे दोस्त थे.

Entertainment के और आर्टिकल पढ़ने के लिये ScoopWhoop Hindi पर क्लिक करें.