Anupamaa Cast Fees: स्टार प्लस के पापुलर सीरियल ‘अनुपमा’ (Anupamaa) ने घर-घर अपनी ऐसी पहचान बनाई कि टीआरपी के सारे मीटर ऊपर चले गए. इस शो को फ़ैंस का ज़बरदस्त प्यार मिल रहा है. और सबसे ज़्यादा प्यार तो अनुपमा का किरदार निभा रही एक्ट्रेस रुपाली गांगुली को मिल रहा है. रुपाली गांगुली के इस सीरियल ने इन्हें एक नई पहचान दिला दी, जिससे वो घर-घर में उनकी अनुपमा बनकर दिलों में बस गई हैं. अनुपमा के रोज़मर्रा के संघर्ष को हर मां, पत्नी, बहू और बेटी ख़ुद के साथ जोड़ती है और शायद कहीं न कहीं वो अनुपमा में ख़ुद को भी देखती है. इसके अलावा, अनुपमा से जुड़े और कलाकार भी लोगों को काफ़ी पसंद आ रहे हैं. ये स्टार हमारे दिल तक पहुंचने के लिए जी तोड़ मेहनत करते हैं. इनकी मेहनत इन्हें हमारे दिल तक पहुंचाती है. 

रात-दिन मेहनत करने वाले ये स्टार अपनी मेहनत की क़ीमत आपके प्यार को समझते हैं, लेकिन प्यार से ज़रूरतें पूरी नहीं होती. इसलिए पैसों की भी ज़रूरत पड़ती है, तो चलिए जान लेते हैं आख़िर अनुपमा से लेकर वनराज तक ये स्टार रोज़ की कितनी फ़ीस (Anupamaa Cast Fees) लेते हैं.  

ये भी पढ़ें: क्या आप जानते हैं सीरियल ‘अनुपमा’ के ‘वनराज शाह’ उर्फ़ सुधांशु पांडे, एक मशहूर Band के सदस्य थे?

Anupamaa Cast Fees

1. रुपाली गांगुली (Rupali Ganguly)

सीरियल ‘अनुपमा’ की अनुपमा यानि एक्ट्रेस रुपाली गांगुली का किरदार एक ऐसी औरत का है, जो सिर्फ़ परिवार के लिए जीती है. रुपाली पहले एक दिन के 60 हज़ार रुपये लेती थीं. फिर एक दिन के डेढ़ लाख रुपये लेनी लगीं और अब ख़बरों की मानें तो उन्होंने अपनी फ़ीस डेढ़ लाख से बढ़ाकर 3 लाख रुपये कर दी है.

koimoi

2. सुधांशु पांडे (Sudhandshu Pandey)

बैंड ऑफ़ बॉयज़ से करियर शुरू करने वाले अभिनेता सुधांशु पांडे कई टीवी सीरियल और फ़िल्मों में नज़र आ चुके हैं. इस सीरियल में वो वनराज शाह के किरदार में नज़र आते हैं. इन्हें इस रोल के लिए प्रति दिन 50 हजार रुपये दिये जाते हैं.  
ये भी पढ़ें: टीवी शोज़ के ज़रिये आपके दिलों में जगह बनाने वाले इन 12 टीवी स्टार्स की फ़ीस पता है?

cine-tales

3. मदालसा शर्मा (Madalsa Sharma)

मिथुन दा की बहू और मदालसा शर्मा ने इस सीरियल में काव्या के किरदार से अपनी एक अलग पहचान बनाई है, उनके इस नेगेटिव किरदार को लोग ख़ूब पसंद कर रहे हैं. इन्हें एक दिन के लिए 35 हज़ार रुपये मिलते हैं.

indiaforums

4. गौरव खन्ना (Gaurav Khanna)

कानपुर के गौरव खन्ना काफ़ी लंबे समय के बाद टीवी पर लौटे हैं. इसमें वो अनुज कपाड़िया नाम के बिज़नेसमैन की भूमिका निभा रहे हैं. गौरव को एक दिन की फ़ीस 35 हज़ार रुपये मिलती है.

toiimg

5. पारस कलनावत (Paras Kalnawat)

वनराज और अनुपमा के छोटे बेटे समर शाह का किरदार निभाने वाले अभिनेता पारस कलनावत एक दिन का 40 हज़ार रुपये लेते हैं. पारस की चाकलेटी बॉय की इमेज लड़कियों को ख़ूब पसंद आ रही है.

india

6. निधि शाह (Nidhi Shah)

सीरियल अनुपमा की किंजल यानी निधि शाह को एक दिन की फ़ीस के तौर पर 32 हज़ार रुपये दिए जाते हैं.

bizasialive

7. आशीष मल्होत्रा (Ashish Mehrotra)

वनराज शाह और अनुपमा शाह के बड़े बेटे परितोष शाह के रोल में नज़र आ रहे आशीष को एक दिन की सैलेरी 33 हज़ार रुपये दी जाती है.

abplive

8. तसनीम शेख़ (Tassnim Sheikh)

तसनीम शेख़ को कई टीवी सीरियल में नेगेटिव रोल करते देख चुके हैं. इसमें भी तसनीम नेगेटिव रोल में ही नज़र आती है. इनके किरदार का नाम राखी दवे है. इन्हें एक दिन की सैलेरी 28 हज़ार रुपये मिलती है.

pinkvilla

9. अरविंद वैद्य (Arvind Vaidya)

अरविंद वैद्य यानि अनुपमा के बाबूजी को एक दिन की फ़ीस क़रीब 25 हज़ार रुपये मिलती है.

wp

10. अल्पना बुच (Alpana Buch)

अल्पना बुच, जो सीरियल में बा का किरदार निभाती हैं. इन्हें एक दिन का लगभग 22 हज़ार रुपये वेतन मिलता है.

11. अनघा भोसले (Anagha Bhosale)

सीरियल अनुपमा में अनघा भोसले, नंदिनी का किरदार निभाती हैं. इन्हें क दिन की सैलेरी 26 हज़ार रुपये मिलती है.

toiimg

12. मुस्कान बामने (Muskaan Bamne)

सीरियल अनुपमा में अनुपमा की बेटी पाखी का किरदार निभाने वाली मुस्कान बामने को एक दिन के 27 हज़ार रुपये मिलते हैं. मुस्कान इससे पहले हसीना, हेलीकॉप्टर ईला और सुपर सिस्टर्स जैसी बॉलीवुड फ़िल्मों में काम कर चुकी हैं.

सीरियल को फ़ैंस का प्यार ख़ूब मिल रहा है.