कल फ़िल्म मेकर अनुराग कश्यप के पैरों तले ज़मीन खिसक गई जब उन्होंने ट्विटर पर ख़ुद की मरने की ख़बर देखी. ये कारनामा किया है कमाल राशिद ख़ान उर्फ़ केआरके ने, जो अपने कॉन्ट्रोवर्सियल ट्वीट्स के लिए फ़ेमस हैं. लेकिन अनुराग कश्यप ने भी केआरके को ऐसा जवाब दिया कि उनके साथ अनुराग के विरोधियों की बोलती बंद हो गई. 

दरअसल, कल केआरके की वेबसाइट के ऑफ़िशियल ट्विटर हैंडल से अनुराग कश्यप को श्रद्धांजलि दी गई. इस ट्वीट में उन्होंने लिखा- ‘अनुराग कश्यप की आत्मा को शांति मिले. वे बहुत ही महान स्टोरी टेलर थे. हमें आपकी हमेशा याद आएगी सर.’

अपनी ग़लती को सुधारते हुए केआरके ने ट्वीट किया और बताया कि उनके कर्मचारी ने ग़लत नाम सुन लिया इससे सब गड़बड़ हो गया. वेबसाइट ने ट्वीट में लिखा-‘हम माफ़ी चाहते हैं कि हमारे एक स्टाफ़ मेंबर ने अनुराग कपूर को अनुराग कश्यप समझ लिया और उनके बारे में गलत न्यूज़ पब्लिश कर दी. अनुराग कपूर जी की आत्मा को शांति मिले.’

लेकिन तब तक इस ट्वीट पर अनुराग कश्यप की नज़र पड़ चुकी थी. उन्होंने उस ट्वीट पर रिप्लाई करते हुए लिखा- ‘कल यमराज के दर्शन हुए. आज यमराज ख़ुद घर आकर छोड़ के गए. बोले- अभी तो और फ़िल्में बनानी हैं तुम्हें. तुम फ़िल्म नहीं बनाओगे और बेवकूफ़/भक्त उसका बायकॉट नहीं करेंगे तो उनका जीवन सार्थक नहीं होगा. उनको सार्थकता मिले, इसलिए वापस छोड़ गए मुझे.’ 

इस पूरे घटनाक्रम पर ट्विटर सेना ने भी ख़ूब मज़े लिए. आप भी देखिए उनकी प्रतिक्रियाएं:

वैसे केआरके और अनुराग कश्यप के बीच 36 का आंकड़ा है. बात 2015 कि है जब केआरके ने अनुराग कश्यप पर उनकी फ़िल्मों के रिव्यू करने पर रोक लगाने का आरोप लगाया था.

Entertainment के और आर्टिकल पढ़ने के लिये ScoopWhoop Hindi पर क्लिक करें.