विराट और अनुष्का के रिसेप्शन के वीडियो सुबह से सोशल मीडिया पर वायरल हो रहे हैं. उनके इटली में शादी रचाने से नाराज़ लोगों ने उनके देशप्रेम पर सवाल उठाये थे, लेकिन दोनों ने रिसेप्शन में जो भांगड़ा किया है, उसे देख कर सब समझ गए होंगे कि दिल से दोनों पूरे देसी हैं.
गुरुवार को दिल्ली में विराट और अनुष्का का रिसेप्शन हुआ था. वैसे तो दोनों के डांस ने समां बांध दिया था, लेकिन महफ़िल लूटी अनुष्का ने.
उनके रिसेप्शन में खुद प्रधानमंत्री मोदी ने शिरक़त की. अनुष्का ने लाल बनारसी साड़ी पहनी और सिन्दूर, गजरा, बिंदी लगाए बहुत ख़ूबसूरत लगीं.
एक वीडियो में वो मुंह में नोट दबा कर मस्त अंदाज़ में नाचती नज़र आ रही हैं.
है न अनुष्का बिलकुल देसी!
आपके लिए टॉप स्टोरीज़