This Actress Given Two Blockbusters And Disappeared: हिंदी सिनेमा ही नहीं साउथ के सिनेमा के स्टार्स पूरी दुनिया में फ़ेमस हो रहे हैं. उनके चाहने वाले हर कहीं मौजूद हैं. इस फ़ोटो में दिख रही ये क्यूट सी बच्ची भी उन्हीं में से एक है. इसने फ़िल्म इंडस्ट्री में बेस्ट सपोर्टिंग एक्ट्रेस के अवॉर्ड से ही शुरुआत की थी. 

साउथ की बेस्ट एक्ट्रेस 

Anushka Shetty Childhood Photos
Lovely 

इसके बाद ये साउथ के सिनेमा की सबसे अधिक कमाई करने वाली एक्ट्रेस बनी. फिर वो दिन आया जब ये एक ब्लॉकबस्टर फ़िल्म का हिस्सा बनीं. इसने बॉक्स ऑफ़िस पर 500 करोड़ रुपये से अधिक की कमाई की. कुछ सालों बाद इसका दूसरा पार्ट आया और इसने भी करोड़ों रुपये छापे.

ये भी पढ़ें: पहचान कौन? हीरो बनने आया था ये बच्चा, बना सबसे बड़ा विलेन, आज भी याद करते हैं लोग

Anushka Shetty Childhood Photos
Pinterest

ये फ़िल्म थी ‘बाहुबली’ (Baahubali), जिसे मशहूर डायरेक्टर एस.एस राजामौली ने डायरेक्ट किया था. इसमें नज़र आई थी ये एक्ट्रेस फ़िल्म के दूसरे पार्ट के बाद ग़ायब सी हो गईं. पहचान पाए क्या इस एक्ट्रेस को?

ये भी पढ़ें: बड़ा हो गया है ‘ट्यूबलाइट’ का चाइल्ड आर्टिस्ट माटिन, सलमान के साथ पसंद आई थी लोगों को जोड़ी

प्रभास से जुड़ा था नाम

baahubali the beginning
vlr

ये कोई और नहीं बाहुबली की देवसेना यानी अनुष्का शेट्टी (Anushka Shetty) हैं. अनुष्का शेट्टी इन दो ब्लॉकबस्टर मूवी को करने के बाद फ़िल्म इंडस्ट्री से ग़ायब गई थीं.  तब ऐसा कहा जा रहा था कि वो प्रभास से शादी करने वाली हैं इसलिए वो काम नहीं कर रहीं. मगर ये ख़बर सिर्फ़ अफवाह साबित हुई. अब वो फिर से लौट आईं हैं.

फिर से किया कमबैक

baahubali the beginning anushka
vlr

कुछ दिनों पहले इनकी फ़िल्म ‘मिसेज शेट्टी और मि. पॉलीशेट्टी’ देखने को मिली जिसे काफ़ी बेहतर रिस्पॉन्स मिला. बीच में एक दो मूवी आई पर उनको अच्छा रिस्पॉन्स नहीं मिला. फ़िल्मों के बीच लंबा गैप होने पर अनुष्का शेट्टी ने हाल ही में बात भी की. उन्होंने एक इंटरव्यू में कहा कि उन्हें एक लंबे ब्रेक की ज़रूरत थी. इसलिए फ़िल्मी दुनिया से दूर रहीं.

anushka shetty
IMDb

अब वो लौट आई हैं और स्क्रिप्ट सुन रही हैं. जो कहानी पसंद आएगी उस पर काम करेंगी. फिर चाहे वो किसी भी भाषा की हो. आपकी जानकारी के लिए बता दें कि, अनुष्का शेट्टी का असली नाम स्वीटी शेट्टी है. बाहुबली पार्ट वन और पार्ट 2 ने उन्हें देश और दुनिया में फ़ेमस कर दिया था.