नवाज़ुद्दीन सिद्दीकी और पंकज त्रिपाठी स्टारर फ़िल्म ‘अनवर का अजब किस्सा’ का ट्रेलर रिलीज़ हो गया है. बुद्धदेव दासगुप्ता के निर्देशन में बनी ये एक डार्क कॉमेडी फ़िल्म है. नवाज़ुद्दीन सिद्दीकी फ़िल्म में एक अनाड़ी जासूस का किरदार निभा रहे हैं, जो ख़ुद की तलाश में निकलता है. 

tv9bharatvarsh

पंकज त्रिपाठी और नवाज़ुद्दीन सिद्दीकी के साथ फ़िल्म में निहारिका सिंह भी मुख्य भूमिका में हैं. बता दें कि फ़िल्म 17 अक्टूबर 2013 को लंदन फ़िल्म फ़ेस्टिवल में प्रदर्शित की गई थी. 7 साल बाद अब इसे Eros Now पर रिलीज़ किया जाएगा. इसकी घोषणा ख़ुद Eros Now ने की है.

susaneyre

‘अनवर का अजब किस्सा’ में आप एक जासूस की दिलचस्प कहानी देखेंगे. इसके साथ ही नवाज़उद्दीन और पंकज त्रिपाठी की दमदार कमेस्ट्री भी. फ़िल्म 20 नवबंर यानि कल रिलीज़ होगी. 

तब तक ट्रेलर देखिये: