अर्नब गोस्वामी’ टीवी पत्रकारिता का वो चेहरा है, जिसे किसी पहचान की कोई ज़रूरत नहीं. अर्नब का नाम लेते ही, तेज़ आवाज़ में चीख़ते-चिल्लाते इंसान की छवि बनकर आंखों के सामने आ जाती है. ‘Nation Wants To Know’, अर्नब द्वारा शो में कही गई ये लाइन लोगों के दिमाग में ऐसे बैठ गयी, जैसे किसी सुपरहिट फ़िल्म का डायलॉग.
अब तक हम सभी ने अर्नब को न्यूज़ शो में नेताओं-अभिनेताओं से डिबेट करते हुए देखा है. शो के दौरान वो अच्छे-अच्छों की बोलती बंद करते देते थे. लेकिन अब हम आपको दिख़ाते हैं, फ़ेमस टीवी जर्नलिस्ट का वो रूप, जो किसी ने अनहि देखा.
अर्नब ने फ़ोटोशूट कराया, रंग-रूप के साथ-साथ इसमें उनका अंदाज़ भी बदला-बदला सा लग रहा है. मैन्स वर्ल्ड पुरुषों की मशहूर लाइफ़स्टाइल पत्रिका है. इसके 10 अप्रैल के अंक में अर्नब का फ़ोटोशूट प्रकाशित किया गया.