शाहरुख़ ख़ान और सलमान ख़ान की लड़ाई तो जग जाहिर थी, जो कैटरीना कैफ़ के जन्मदिन से शुरू हुई थी. इसके बाद कभी दोनों को साथ नहीं देखा गया. मगर ये दुश्मनी साल 2014 में सलमान ख़ान की बहन अर्पिता ख़ान की शादी में ख़त्म होती दिखी. हालांकि, इससे पहले दोनों ख़ान को बाब सिद्दीक़ी की इफ़्तार पार्टी में साथ देखा गया था, लेकिन ये लड़ाई दोस्ती में अर्पता की शादी में बदली. अर्पिता और आयुष की शादी को 6 साल पूरे हो चुके हैं. आज दोनों की वेडिंग एनिवर्सरी के मौक़े पर सलमान ख़ान और शाहरुख़ ख़ान की उसी दोस्ती की यादें ताज़ा करते हैं और जानते हैं कैसे बने ये दोनों दोबारा दोस्त?

mid-day

शादी से पहले की एक रस्म में जो हैदराबाद के ताज फ़लकनुमा पैलेस में रखी गई थी. इसमें शाहरुख़ ने मीडिया से कहा था कि

मैं ज़रूर जाऊंगा. मैं अर्पिता को तब से जानता हूं जब वो छोटी बच्ची थी. मैंने उसे अपनी बाहों में खिलाया है. वो मेरी बहन की तरह है. वास्तव में, मुझे अर्पिता की शादी में जाने के लिए किसी इंवीटेशन की भी जरूरत नहीं है, वो परिवार की तरह है और मैं जाऊंगा.
patrika

हालांकि, शाहरुख़ शादी में शामिल नहीं हो पाए थे, उन्होंने मुंबई में संगीत समारोह में हिस्सा लिया. और रिसेप्शन में उन्होंने मेहमानों का स्वागत एक परिवार के सदस्य की तरह किया और जमकर डांस भी किया.

ndtv

शादी के कुछ महीने के बाद ही शाहरुख़ ख़ान ने एक इवेंट के दौरान अपने पैच-अप की बात को क़ुबूल किया. उन्होंने कहा, 

घमंड के साथ नहीं, बल्कि विनम्रता के साथ मैं कहता हूं कि सलमान और मैंने एक साथ ख़ुशियों के पल ज़्यादा जिए हैं दुख के कम, लेकिन एक बात जो मैं कह सकता हूं कि हम अच्छे और ख़राब पलों को शेयर करने के लिए हमेशा एक-दूसरे के साथ रहेंगे.
dnaindia

आगे बताया,

जब मैं और सलमान व्यक्तिगत रूप से मिलते हैं तो हमारा रिश्ता वैसा ही होता है जैसा कि 25 साल पहले था. किसी तरह का कोई गिला शकवा नहीं होता है. हम पठान हैं और थोड़ा गर्म मिजाज़ी हैं तो कुछ मुद्दे हो जाते हैं, लेकिन कुछ ज़्यादा नहीं होता है. अर्पिता मेरे भी क़रीब है. मैंने उसे अपनी आंखों के सामने बढ़ते देखा है, इसलिए ये कहना चाहूंगा कि हमारी बहन की शादी है और हमें वहां रहना था.
dnaindia

करन-अर्जुन की ये दोस्ती ऐसे ही बनी रहे.