बॉलीवुड स्टार्स की लाइफ़ हमें बेहद ग्लैमरस लगती है. कभी-कभी तो हमें लगता है क़ाश हम भी ऐसी लाइफ़ जी पाते! लेकिन असल में इनकी लाइफ़ जितनी ग्लैमरस दिखती है उतनी होती नहीं है. इस आलीशान ज़िंदगी के पीछे एक लंबा संघर्ष होता है. करियर में आगे बढ़ने की होड़ लगी रहती है. दूसरे कलाकारों को अच्छी फ़िल्म मिली तो जेलेसी होना भी लाज़मी है. बॉलीवुड ऐसे कई सितारे हैं जिन्होंने अकेले दम पर इंडस्ट्री में अपनी एक अलग पहचान बनाई है. ज़ीरो से सफ़र तय करने वाले सितारे लंबे संघर्ष के बाद ही एक ख़ास मुकाम को हासिल कर पाते हैं.

ये भी पढ़िए: पहचान कौन! नूतन के साथ दिख रही ये बच्ची थी बॉलीवुड की दबंग एक्ट्रेस, धर्मेंद्र को जड़ा था थप्पड़

issaindia

आज हम बॉलीवुड के एक ऐसे ही सितारे की बात करने जा रहे हैं, जिसने 14 साल की उम्र में माता-पिता को खो दिया था. अनाथ होने की वजह इस एक्टर को 10वीं के बाद अपना स्कूल छोड़ना पड़ा. यही नहीं, ज़िंदगी चलाने के लिए उसने घर-घर जाकर लिपस्टिक और नेल पॉलिश बेची. मतलब ये कि उन्हें पेट भरने के लिए ‘सेल्स मैन’ का काम करना पड़ा. ज़िंदगी के इस मुश्किल दौर में भी इस एक्टर को डांसिंग का शौक था.

21 साल की उम्र तक आते-आते ये एक्टर डांस सिखाने लगा और कुछ ही महीनों में डांस का मास्टर बन गया. फिर डांस की दुनिया में मशहूर होने के लिए ख़ुद का डांस स्टूडियो खोला. अपने डांस ग्रुप के साथ देशभर में कई स्टेज शो करने वाले इस एक्टर ने उसके बाद बॉलीवुड का रुख किया. साल 1991 में इस एक्टर ने एक डांस मुक़ाबला जीता था. इसने उनकी ज़िंदगी बदलकर रख दी थी. बोनी कपूर की फ़िल्म ‘रूप की रानी चोरों का राजा’ का टाइटल ट्रैक उन्होंने ही कोरियोग्राफ़ किया था.

rediff

चलिए अब आपको ज़्यादा सस्पेंस में ना रखते हुए इस कलाकार का नाम बता ही देते हैं. ये एक्टर कोई और नहीं,बल्कि बॉलीवुड के ‘सर्किट’ उर्फ़ ‘अरशद वारसी’ हैं. अरशद वारसी बॉलीवुड के उन एक्टर्स में शुमार होते हैं जो अपने डांस और कॉमिक टाइमिंग की वजह से हरदिल अजीज़ हैं. अरशद ने साल 1996 में फ़िल्म ‘तेरे मेरे सपने’ से बॉलीवुड में डेब्यू किया था. ये फ़िल्म हिट रही थी, लेकिन इसके बाद उनकी अधिकतर फ़िल्में फ़्लॉप रहीं और बॉलीवुड फ़िल्मों में सेकेंड लीड बनकर रह गए.

timesofindia

आख़िरकार साल 2003 में आई Munna Bhai M.B.B.S. फ़िल्म ने उनकी ज़िंदगी बदलकर रख दी और वो ‘सर्किट’ के तौर पर दुनिया भर में मशहूर हो गए. ये किरदार आज भी काफ़ी लोकप्रिय है. अरशद वारसी को आज भी फ़ैंस सर्किट के नाम से ही ज़्यादा जानते हैं. ‘मुन्नाभाई सीरीज़‘ के अलावा अरशद वारसी ‘गोलमाल सीरीज़’ और ‘धमाल सीरीज़‘ के लिए भी जाने जाते हैं.

ndtv

अरशद वारसी केवल कॉमेडी में ही नहीं बल्कि सीरियस एक्टिंग में भी माहिर हैं. वो ‘सेहर’, ‘चॉकलेट’, ‘डेढ़ इश्किया’, ‘जॉली एलएलबी’ और ‘दुर्गामती’ जैसी कई फ़िल्मों में सीरियस रोल निभा चुके हैं. अरशद वारसी इसके अलावा ‘असुर’ वेब सीरीज़ के ज़रिए भी फ़ैंस के बीच काफ़ी पॉपुलर हैं. अरशद Razzmatazz, Zara Nachke Dikha, Sabse Favourite Kaun, Bigg Boss और Comedy Nights with Kapil शो की होस्टिंग कर चुके हैं.

timesofindia

अरशद वारसी ने 1999 में एमटीवी की मशहूर होस्ट मारिया गोरेटी से शादी कर ली थी और उनके 2 बच्चे हैं. मारिया से अरशद की मुलाकात उनके डांसिंग स्टूडियों में ही हुई थी, जहां वो डांस सीखने आती थीं.

ये भी पढ़िए: पहचान कौन! घरवालों के ख़िलाफ़ जाकर की मॉडलिंग, ‘मिस इंडिया’ बनने के बाद मारी बॉलीवुड में एंट्री