पिछले साल रिलीज़ हुई सलमान खान की फ़िल्म ‘टाइगर ज़िंदा है’ का गाना ‘दिल दियां गल्लां’ काफ़ी हिट रहा था. इसे पाकिस्तानी सिंगर आतिफ़ असलम ने गाया है. सोशल मीडिया पर इन दिनों एक बार फिर से ये गाना छाया हुआ है. मगर इस बार इसे एक 12 साल का लड़का गा रहा है.
इस लड़के का नाम है अर्शमन नईम है, जो बहुत ही सुरीले अंदाज़ में आतिफ़ के गाने को गाता नज़र आ रहा है. इस लड़के द्वारा गाये गए इस गाने की तारीफ़ हर कोई करता दिख रहा है.

Kia baat hai apki “Haayee” ki
Shehzada A big thmbs up youngster— Ali Hamza (@bluedemon4life) February 28, 2018
Soul has no language.. idk what hes saying but damn is he killing it 😍
— babygirl (@1v1qveen) February 28, 2018
meet the next atif aslam pic.twitter.com/Zi27QtlyTI
— yung yasmine (@jas_tahir) February 27, 2018
नईम पाकिस्तान के पंजाब में रहता है और छठी कक्षा में पढ़ता है. उसने किसी तरह की कोई प्रोफे़शनल ट्रेनिंग नहीं ली है.

इनके पिता और भाई इस्लामिक गीत ‘नाथ’ गाते हैं, लेकिन नईम को फ़िल्मी गीत गाने का शौक है. वो अरिजीत सिंह का फै़न हैं.
Feature Image Source: Arshman Naeem