भारतीय संविधान के अनुच्छेद 15 में ये प्रावधान है कि राज्य, धर्म, जाति, लिंग और जन्म स्थान आदि के आधार पर अपने किसी भी नागिरक से प्रतिषेध (भेदभाव) नहीं करेगा. इसे वाक्य को आधार बना कर अनुभव सिन्हा ने अपनी अगली फ़िल्म बनाई है.  

‘Article 15’ में पिछले कुछ सालों में सरकार और समाज द्वारा अपने ही नागरिकों के साथ किए गए भेद-भाव को दिखाया जाएगा, टीज़र में बताया गया है कि ये सच्ची घटनाओं पर आधारित है. इसमें सरकार के साथ-साथ आम जनता को भी कटघरे में खड़ा किया गया है.  

फ़िल्म में आयुष्मान खुराना एक पुलिस अधिकारी के भूमिका में है. ईशा तलवार, कुमुद मिश्रा, मनोज पहवा आदि भी मुख्य भूमिका में हैं. कहानी को गौरव सोलंकी और अनुभव सिन्हा ने लिखा है और निर्देशन अनुभव सिन्हा ने किया है. अनुभव सिन्हा इससे पहले ‘मुल्क’ जैसी क्रिटिकली एक्लेम्ड फ़िल्म भी बना चुके हैं.  

आज टीज़र देखिए, 30 मई को ट्रेलर रिलीज़ होगा.