Jawan Prevue : एटली कुमार (Atlee Kumar) द्वारा डायरेक्ट की गई मूवी जवान (Jawan) का प्रीव्यू रिलीज़ हो चुका है. इस मूवी में शाहरुख़ ख़ान (Shahrukh Khan) लीड रोल निभा रहे हैं, जिसके चलते इसका प्रीव्यू रिलीज़ होते ही सोशल मीडिया पर ट्रेंडिंग है. इस मूवी में नयनतारा और विजय सेतुपति भी लीड रोल्स में हैं. प्रीव्यू के रिलीज़ के बाद सिनेमा बफ़ ने शाहरुख़ ख़ान के लुक्स, जवान के शॉट्स और कई आइकॉनिक मूवीज़ जैसे डार्क नाइट, बाहुबली और अपरिचित आदि में काफ़ी समानताएं महसूस कीं. (Jawan Prevue)

जिनको नहीं पता उनको बता दें, डायरेक्टर एटली पर अतीत में भी साहित्यिक चोरी का आरोप लगाया है. सिर्फ़ एक बार नहीं, बल्कि कई बार. हां, आपने सही पढ़ा. जैसा कि जवान प्रीव्यू आज रिलीज़ हुआ है, आइए इस दौरान उन 4 मौक़ों पर नज़र डालते हैं, जब एटली पर साहित्यिक चोरी का आरोप लगा था. (Jawan Prevue)

ये भी पढ़ें: Jawan Prevue: विलेन अवतार में दिखाई दिए SRK, देखिए एक्शन और थ्रिल से भरपूर फ़िल्म ‘जवान’ का प्रीव्यू 

1-बिगिल

बिगिल विजय थलपति की 63वीं मूवी थी. ये मूवी साल 2019 में सिल्वर स्क्रीन पर आई थी और इसमें विजय के अपोज़िट नयनतारा थीं. इस मूवी की कहानी एक गुस्सैल यंग आदमी के इर्द-गिर्द घूमती है, जो अपने पिता के मारे जाने के बाद अपने फुटबॉलर बनने के सपने को छोड़ देता है. ऐसा कहा गया था कि बिगिल की कहानी की शिवा की महिला फुटबॉल टीम पर आधारित शॉर्ट फ़िल्म से कॉपी किया गया था. राइटर एसोसिएशन में इस बात की शिकायत फ़िल्ममेकर शिवा ने भी की थी.  

amazon

2-मर्सल

साल 2017 में एटली द्वारा डायरेक्ट की हुई इस फ़िल्म में विजय थलपति और सामंथा रुथ प्रभु लीड रोल्स में थे. फ़िल्ममेकर पर रजनीकांत की मूंद्रू मुगम मूवी को कॉपी करने का आरोप लगा था. मर्सल मूवी एटली की विजय के साथ दूसरी कोलैब फ़िल्म थी. इसकी कहानी एक डॉक्टर के बारे में, जो अपने सहपाठी की हत्या के ग़लत आरोप में गिरफ्तार हो जाता है.

pxfuel

3-राजा रानी

जय, आर्या और नयनतारा के लीड रोल में होने के साथ, राजा रानी एटली के डायरेक्टर के रूप में डेब्यू मूवी थी. इसकी रिलीज़ के बाद फैन्स ने राजा रानी और मणिरत्नम की ‘मौना रागम’ के बीच में समानताएं नोटिस की थी. इसकी कहानी रेजिना और जॉन के बारे में, जिनकी ज़बरदस्ती शादी कराई गई और जिसके चलते उनकी ज़िन्दगी में परेशानियां पनपने लगीं.

amazon

ये भी पढ़ें: शाहरुख़ खान का गंजा लुक है फाड़ू, जानिए ‘Jawan’ की 5 ऐसी दिलचस्प बातें जो इस मूवी को बनाती है ख़ास

4-थेरी

इस मूवी में लीड रोल में विजय थलपति और सामंथा रूथ प्रभु है. थेरी एटली कुमार की दूसरी फ़िल्म थी. 2016 में रिलीज़ हुई इस मूवी की कहानी एक DCP अफ़सर के इर्द-गिर्द घूमती है, जो अपनी बेटी को सुरक्षित रखने के लिए अंडरग्राउंड हो जाता है. चीज़ें बिगड़ती चली जाती हैं जब उसकी बेटी की ज़िन्दगी ख़तरे में आ जाती है. इस मूवी की रिलीज़ के बाद भी एटली पर विजयकांत की मूवी छतरियां को कॉपी करने के आरोप लगे थे.

amazon