Attack On Indian Celebrities: फ़ेमस होने के फ़ायदे हैं तो नुक़सान भी कम नही हैं. इंडियन सेलेब्स के साथ तो ये परेशानी बहुत देखने को मिलती है. फिर चाहें उनका कंट्रोवर्सी का शिकार होना हो, पब्लिक प्लेस में अकेले निकलने की परेशानी हो, हमेशा भीड़ में गिरे रहने की दिक्कत वगैरह. इन वजहों से कई बार उनके साथ अनचाही और बुरी चीज़ें भी हो जाती है. सिंगर सोनू निगम इसकी ताज़ा मिसाल हैं, जिन पर सोमवार को एक कॉन्सर्ट के दौरान हमला हो गया. (Attack On Sonu Nigam)

हालांकि, सोनू निगम पहले सेलेब्स नही हैं, जिन पर पब्लिकली अटैक हुआ हो. पहले भी कई सेलेब्स इस तरह के हमले झेल चुके हैं. आज हम आपको उन्हीं सेलेब्स के बारे में बताएंगे- (Indian Celebs Attacked In Public)

Attack On Indian Celebrities

1. सोनू निगम

सोनू निगम और उनके दोस्त पर हमला एक कॉन्सर्ट के दौरान हुआ है. सोनू निगम का मुंबई के चेंबूर में सोमवार को एक कॉन्सर्ट था. रिपोर्ट्स के मुताबिक, कॉन्सर्ट के दौरान सिंगर के साथ सेल्फ़ी लेने के चक्कर में कुछ विवाद हो गया था. जिसके बाद सोनू निगम और उनके दोस्तों पर हमला कर दिया गया. हमले में उनका दोस्त घायल हो गया है जो अस्पताल में भर्ती है. वहीं सोनू निगम ने पुलिस से संपर्क कर आरोपियों के खिलाफ मामला दर्ज करवाया है.

2. गौहर ख़ान

indiatoday

गौहर एक जानी-मानी एक्ट्रेस हैं जो बिग-बॉस सीज़न 7 की विजेता भी रह चुकी हैं. अगर हम इनके थप्पड़ इंसिडेंट की बात करें, तो गौहर एक सिंगिंग शो ‘इंडियाज़ रॉ स्टार’ के फ़िनाले को होस्ट कर रहीं थी. अचानक ऑडियंस में से एक आदमी ने उन्हें थप्पड़ जड़ दिया. उस आदमी ने गौहर को थप्पड़ इसीलिए मारा क्योंकि, उन्होंने छोटे कपड़े पहने थे. जो उनके धर्म के ख़िलाफ़ है. (Gahar Khan Slapped)

3. श्रीसंत

circleofcricket

IPL 2008 में हरभजन सिंह ने श्रीसंत को थप्पड़ मारा था. दरअसल, हरभजन (किंग्स इलेवन पंजाब) की ओर से खेल रहे थे. उनके सामने मुंबई इंडियंस की टीम थी, जिन्होने किंग्स इलेवन पंजाब को 66 रनों हरा दिया. इसके बाद हरभजन काफ़ी गुस्से में थे, और उन्होंने श्रीसंत पर हाथ उठा दिया. जिसका उन्हें काफ़ी भारी नुकसान झेलना पड़ा. 3 करोड़ से ज़्यादा में बिके हरभजन को एक पैसे नहीं मिले और उन्हें काफ़ी समय तक बैन भी कर दिया था.

4. पृथ्वी शॉ

हाल ही में क्रिकेटर पृथ्वी शॉ पर भी हमला हुआ. मुंबई के एक होटल में सेल्फ़ी लेने को लेकर विवाद हुआ. आरोप है कि सोशल मीडिया ‘इंफ्लुएंसर’ सपना गिल ने कथित तौर पर क्रिकेटर के साथ हाथापाई की. साथ ही, उनकी कार पर बेसबॉल बैट के साथ हमला किया. सपना गिल को इस मामले में गिरफ़्तार भी किया गया. (Prithvi Shaw Attacked)

5. संजय लीला भंसाली

indianexpress

25 जनवरी 2018 को ‘पद्मावत’ बड़ी मुश्किल से रिलीज़ हुई थी. क्योंकि, इसके पहले फ़िल्म को भयंकर विरोध प्रदर्शन झेलना पड़ा था. डायरेक्टर संजय लीला भंसाली पर तो हमला भी हुआ था. जनवरी 2017 में जयपुर के जयगढ़ किले में फिल्म ‘पद्मावती’ की शूटिंग के दौरान संजय लीला भंसाली को करणी सेना के युवकों ने थप्पड़ जड़ा था. सेट पर तोड़फोड़ की गई. इसके बाद भंसाली ने जयपुर से पैकअप कर लिया था.

6. सलमान ख़ान

indianexpress

साल 2009 में दिल्ली में सलमान ख़ान को थप्पड़ पड़ा था. दरअसल, एक बिज़नेसमैन की बेटी नशे में धुत बॉलीवुड अभिनेता की निजी पार्टी में घुस गई और सबके सामने सलमान ख़ान को थप्पड़ जड़ दिया. हालांकि थप्पड़ कैमरे में क़ैद नहीं हुआ था. रिपोर्ट्स के मुताबिक, पार्टी में लड़की ने सुष्मिता सेन और सोहेल खान को भी गाली दी थी. (Salman Khan Slapped By a Girl)

7. आदित्य नारायण

koimoi

रिपोर्ट्स के मुताबिक, आदित्य नारायण को एक बार एक Female Bar Tender ने थप्पड़ जड़ा था. महिला ने उन पर दुर्व्यवहार करने का आरोप लगाया था. नशे में धुत गायक ने कथित तौर पर महिला पर भद्दी टिप्पणियां कीं, जिसके कारण विवाद हुआ. हालांकि, जब मीडिया ने इस बारे में पूछताछ की तो नायरण ने इस बात से इन्कार कर दिया.

8. अमृता राव

koimoi

साल 2006 में ईशा देओल ने अमृता को ‘प्यारे मोहन’ के सेट पर थप्पड़ मारा था. ख़ुद ईशा देओल ने एक इंटरव्यू में इस बात को कबूल किया और कहा, ‘हां, मैंने अमृता को थप्पड़ मारा था.’

9. विजय सेतुपति

एक्टर विजय सेतुपति पर साल 2021 में बेंगलुरु एयरपोर्ट पर हमला हुआ था. रिपोर्ट के मुताबिक, विजय सेतुपति कड़ी सुरक्षा के बीच एयरपोर्ट पर मौजूद थे, तभी एक अज्ञात शख़्स पीछे से दौड़ता हुआ आया और उसने एक्‍टर पर हमला करने की कोशिश की. हमलावर नशे की हालत में था और एयरपोर्ट पर उपद्रव कर रहा था. इस घटना के फौरन बाद सुरक्षाकर्मियों ने हमलावर को पकड़ लिया. (Vijay Sethupathi Attacked)

10. शान

indianexpress

बॉलीवुड के मशहूर सिंगर शान पर साल 2018 में हमला हुआ था. वो असम के गुवाहाटी में लाइव कंसर्ट के लिए पहुंचे थे. उन पर उस वक्त हमला किया गया जब वो लाइव परफॉर्म कर रहे थे. उस कार्यक्रम में मौजूद एक शख्‍स ने उन पर पत्‍थर और कागज के गोले फेंक दिए. कहा जा रहा है कि ये हंगामा तब हुआ जब उन्होंने बंगाली गाना शुरू कर दिया. कई लोगों ने कहा ये बंगाल नहीं असम है. हमले के बाद शान मंच छोड़कर वहां से चले गए.

11. कैलाश खेर

indianexpress

इसी साल जनवरी में कर्नाटक में एक संगीत कार्यक्रम के दौरान कैलाश खेर पर हमला किया गया. रिपोर्ट्स के मुताबिक, कॉन्सर्ट के दौरान सिंगर पर बोतल फेंकी गई है. हालांकि, बाद में कैलाश ने बताया कि जब बोतल फेंकी गई, लेकिन उन्हें पता नहीं चला. बाद में शख़्स को पुलिस ने गिरफ़्तार भी कर लिया.

ये भी पढ़ें: इन 8 बॉलीवुड स्टार्स को Outsider समझने की ग़लती ना करना, बड़े तगड़े हैं इनके फ़िल्मी कनेक्शन