Javed Akhtar On Quit Drinking: शराब पीने के लोगों के पास अपने-अपने बहाने होते हैं. कोई थकान मिटाने को पीता है तो कोई ग़म मिटाने को, कोई सोशल गैदरिंग में घुलने-मिलने को तो कोई बस लत से मजबूर होकर पीता जाता है. बहाना कोई भी मगर सच यही है कि शराब को हम नहीं पी रहे होते, बल्क़ि वो घूट दर घूट हमें ही पीती रहती है. मशहूर लेखक जावेद अख़्तर के साथ भी कुछ ऐसा ही था. वो शराब एन्जॉय करने के लिए पीते थे और बहुत ज़्यादा पीते थे. (Struggle With Alcoholism)

indianexpress

फिर एक दिन क्यों उन्होंने शराब को छोड़ दिया, आज हम आपको इसी बारे में बताने जा रहे हैं.

Javed Akhtar On Quit Drinking

दरअसल, हाल ही में जावेद अख़्तर एक चैट शो पर अरबाज़ ख़ान के साथ थे. वहां उन्होंने बताया, ‘मैं इसलिए पीता था, क्योंकि, मैं एन्जॉय करता था. मैं कोई ग़म में नहीं डूबा था. मगर मुझे एक बात समझ में आई. कॉमन सेंस कहता है कि मुझे 52-53 मर जाना चाहिए, अगर इसी तरह मैं पीता रहा. इससे ऊपर मेरी उम्र नहीं जानी चाहिए, इस तरह की ड्रिकिंग के साथ.’

indianexpress

जावेद अख़्तर ने बताया कि फिर 31 जुलाई 1991 को उन्होंने एक पूरी बोतल रम की पी डाली. उसके बाद 1 अगस्त से उन्होंने शराब को हाथ तक नहीं लगाया. यहां तक कि उसके बाद कभी शैम्पेन का एक घूंट तक नहीं पिया.

साथ ही, उन्होंने कहा कि ‘विल पावर कोई चीज़ ही नहीं है. यो तो बस चाहत की तीव्रता है. ज़िंदा रहने से बड़ी लत कोई नहीं है. मैं बस मरना नहीं चाहता.’

इसके बाद जावेद अख़्तर मज़ाक-मज़ाक में कहते हैं, सोचो अगर मैं 20 साल पहले मर जाता तो मैंने मोबाइल फ़ोन नहीं देखा होता. OTT नहीं देखा होता.

tribune

बता दें, जावेद अख़्तर आमिर ख़ान के शो ‘सत्यमेव जयते’ में भी अपनी ड्रिकिंग हैबिट के बारे में बात कर चुके हैं. उन्होंने तब कहा था कि उन्होंने 19 साल की बहुत छोटी उम्र में शराब पीना शुरू कर दिया था. ग्रेजुएशन करने के बाद जब वो बंबई (अब मुंबई) आए तो दोस्तों के साथ शराब पीना शुरू कर दिया और बाद में ये आदत बन गई. पहले ज़्यादा पैसे नहीं थे. बाद में जैसे-जैसे पैसा आया, शराब पीने की लत भी बढ़ती गई. फिर एक समय ऐसा आया कि जब एक दिन में पूरी बोतल पी जाते थे.

जावेद साहब ने कहा था, ‘असल ज़िंदगी में जो लोग शराब पीते हैं, वो तीन तरह की चीज़ लग सकते हैं. या तो घिनौने या गधे या दोनों.’

ये भी पढ़ें: क़िस्सा: वो कौन सी ग़लती थी, जिस पर डायरेक्टर ज़ोया अख़्तर से अमिताभ बच्चन की लगाई थी क्लास