आयोध्या के लक्ष्मण किला पर रामलीला का आयोजन शुरू हो चुका है. कोविड-19 की वजह से भक्तों के लिये रामलीला का प्रसारण वर्चुअल किया जा रहा है. ताकि भक्तजन रामलीला का आनंद भी ले सकें और महामारी फैलने का डर भी न हो. भक्तजन रामलीला नवरात्री तक रोज़ाना शाम 7 से बजे 10 तक दूरदर्शन पर देख सकते हैं.
Team Doordarshan all set to bring Ram Leela from Ayodhya LIVE starting today pic.twitter.com/pf3QArlT9x
— Shashi S Vempati (@shashidigital) October 17, 2020
आइये अब ये जानते हैं कि आयोध्या में आयोजित भव्य राम लीला में कौन से सेलिब्रिटी किस किरदार में हैं.
1. भारतीय जनता पार्टी के नेता और अभिनेता मनोज तिवारी रामलीला में अंगद का किरदार निभा रहे हैं.

2. विंदू दारा सिंह को भगवान हनुमान का रोल दिया गया है.

3. भोजपुरी एक्टर रवि किशन भरत का किरदार निभा रहे हैं.

4. रजा मुराद को अहिरावण का रोल दिया गया है.

5. अभिनेता असरानी नारद मुनी के किरदार में हैं.

6. राकेश बेदी को आप विभीषण के रोल में देख सकते हैं.

7. शाहबाज़ ने रावण के किरदार को जीवंत किया है.

8. सोनू डागर राम का रोल निभा रहे हैं.
9. कविता जोशी को सीता माता के रूप में देखेंगे.
दशहरा के मौक़े पर रामलीला का प्रसारण 14 भाषाओं में किया जाएगा. 17 अक्टूबर से शुरू हुई रामलीला 25 अक्टूबर को ख़त्म होगी. दूरदर्शन के अलावा आप इसे Youtube पर भी देख सकते हैं. चलो ये रामलीला भी याद रहेगी. उम्मीद है कि 2021 की रामलीला सामने से जाकर देख पायें.