कम बजट की फ़िल्मों के बड़े स्टार आयुष्मान ख़ुराना की फ़िल्म ‘बाला’ का टीज़र लॉन्च हो गया है. आयुष्मान हमेशा से बेहतरीन स्टोरी लाइन वाली फ़िल्मों के लिए जाने जाते हैं.
‘बाला’ का टीज़र देखने के बाद लग रहा है कि इसकी कहानी भी दमदार होगी. टीज़र में आयुष्मान ‘दीवाना’ फ़िल्म के ‘कोई न कोई चाहिए प्यार करने वाला’ गाने पर बाइक चलाते नज़र आ रहे हैं. इसकी कहानी बालों की समस्या पर आधारित प्रतीत हो रही है.
फ़िल्म में भूमि पेडनेकर और यामी गौतम एक्ट्रेस होंगी. ‘विकी डोनर’ के बाद आयुष्मान-यामी की जोड़ी पहली बार परदे पर दिखने जा रही है. इसके अलावा फ़िल्म में जावेद जाफ़री, सौरभ शुक्ला, सीमा पाहवा और अभिषेक बनर्जी जैसे बेहतरीन कलाकार भी हैं.

फ़िल्म के निर्देशक अमर कौशिक हैं. अमर की ये दूसरी फ़िल्म है इससे पहले वो ‘स्त्री’ जैसी सुपरहिट फ़िल्म बना चुके हैं. अमर इसके अलावा ‘आमिर’, ‘फुकरे’, ‘गो गोवा गौन’, ‘नो वन किल्ड जेसिका’ और ‘बियोंड द क्लाउड’ जैसी कई फ़िल्मों में असिस्टेंट डायरेक्टर रह चके हैं.
Mark your calendars kyunki #Bala aa raha hai!
— Yami Gautam (@yamigautam) May 27, 2019
See you in theatres on 22nd November, 2019!#DineshVijan @amarkaushik @ayushmannk @bhumipednekar @saurabhshukla_s @jaavedjaaferi #SeemaPahwa @MaddockFilms @jiocinema pic.twitter.com/V69a2JuPlw
फ़िल्म 22 नवंबर को रिलीज़ होने जा रही है. दिनेश विजन और जिओ स्टूडियो इसके निर्माता हैं.

आयुष्मान को हाल ही में ‘अंधाधुन’ फ़िल्म के लिए नेशनल अवॉर्ड मिल चुका है. इसके अलावा 13 सितम्बर को उनकी फ़िल्म ‘ड्रीम गर्ल’ भी रिलीज़ होने जा रही है.