आयुष्मान ख़ुराना हर किसी के चहेते हैं. देश में उनकी ज़बरदस्त फ़ैन फॉलोइंग है. सब जानते हैं कि आयुष्मान को एक्टिंग के साथ-साथ गायकी का भी काफ़ी शौक है. लेकिन कम ही लोग जानते होंगे कि उन्होंने इस शौक को पूरा करने के लिए बाक़ायदा एक सिंगिंग रियैलिटी शो में हिस्सा लिया था. इस बात का ख़ुलासा ख़ुद शो पर जज रहे पॉप रॉक बैंड Euphoria के सिंगर डॉ. पलाश सेन ने अपने ट्वीट में किया है. उन्होंने इसके साथ एक तस्वीर भी साझा की है.
पलाश ने लिखा, ‘2003, एक युवा लड़का सिंगर बनना चाहता था. वो पॉपस्टार्स शो में हिस्सा लेने आया जिसमें मैं जज था. वो शो तो नहीं जीत सका, लेकिन उसने मेरा दिल और प्यार हमेशा के लिए जीत लिया था.’
2003, a young boy wanted to be a singer in a show where I was the judge- Popstars. He didn’t win it but won my heart and my love forever. Today as his new film releases, he’s definitely India’s most loved and most talented actor. Ayush,Love you my bro. Proud of you. @ayushmannk pic.twitter.com/jgYwJQoPOr
— Dr. Palash Sen (@docpalash) June 12, 2020
उन्होंने आगे लिखा, ‘आज उनकी नई फ़िल्म रिलीज़ हो रही है. वो निश्चित रूप से भारत के सबसे अधिक पसंद किए जाने वाले और सबसे प्रतिभाशाली अभिनेता हैं. आयुष, लव यू माय ब्रो. तुम पर गर्व है.’
बता दें, बॉलीवुड के महानायक अमिताभ बच्चन और एक्टर आयुष्मान ख़ुराना की फ़िल्म गुलाबो सिताबो ऑनलाइन प्लेटफॉर्म Amazon Prime Video पर रिलीज़ हुई है. ये फ़िल्म लखनऊ के रहने वाले एक किरायेदार और मकान मालिक के बीच नोकझोंक पर बेस्ड है. फ़िल्म का निर्देशन शुजीत सरकार ने किया है. शुजीत इसके पहले आयुष्मान को उनकी पहली फ़िल्म विक्की डोनर और बिग बी की 2015 की फ़िल्म पीकू में निर्देशित कर चुके हैं.