नेशनल अवॉर्ड विनर आयुष्मान ख़ुराना ने लंबे समय के लिये फ़िल्मों से ब्रेक लेने की घोषणा की है. फ़ैंस के लिये घबराने वाली बात नहीं है, क्योंकि ये ब्रेक उन्होंने अपने परिवार के लिये लिया है. 

Indiatoday

पिछले कुछ समय से वो अपनी फ़िल्मों में इतना व्यस्त थे कि अपनी पत्नी और बच्चों को समय नहीं दे पा रहे थे. एक इंटरव्यू के दौरान आयुष्मान ख़ुराना ने बताया, ‘मुझे नहीं पता कि ये ब्रेक कितने समय के लिए होगा. ये दो-तीन महीने या उससे ज़्यादा का भी हो सकता है.’ 

ibtimes

आगे बात करते हुए वो कहते हैं, ‘बीते साल से भी ज़्यादा इस साल मैंने बैक-टू-बैक चार मूवीज़ की हैं. यही वजह है कि इस साल मैं पिछले साल से भी ज़्यादा बिज़ी था. हांलाकि, अब मैं बैलेंस बनाउंगा और नवंबर के मध्य से फ़ैमिली के साथ रहूंगा.’ 

forbesindia

इसके साथ ही आयुष्मान ने ये भी साफ़ कर दिया कि ब्रेक पर जाने से पहले वो ‘बाला’ और ‘शुभ मंगल’ का पेंडिग काम पूरा करके जायेंगे. वो जल्द ही ‘बाला’ के प्रमोशन में व्यस्त होने वाले हैं. इसके साथ ही उन्हें ‘शुभ मंगल’ का बचा हुआ काम भी पूरा करना है. 

indiatoday

इन सारी चीज़ों के अलावा अभिनेता आयुष्मान ने ये भी साफ़ कर दिया है कि ब्रेक दौरान वो अच्छी Scripts देखते रहेंगे. आयुष्मान कहते हैं, ‘घर पर रहते हुए मैं Scripts पढ़ता रहूंगा और अगर इस दौरान कुछ छूट भी गया, तो कोई बात नहीं. काम से ब्रेक आपको फिर को जीवंत कर देता है.’ 

तो ये पक्का हो चुका है कि आयुष्मान ख़ुराना अपने प्रोफ़ेशनल कमिटमेंट पूरे करने के बाद पत्नी ताहिरा और बच्चों के साथ समय बिताने वाले हैं. इसके साथ ये भी पक्का है कि आयुष्मान की इस घोषणा से उनके फ़ैंस थोड़े परेशान ज़रूर होंगे, पर कोई नहीं जिसमें उनकी ख़ुशी है उसमें उनके फ़ैंस की ख़ुशी भी है. 

Happy Holiday! 

Entertainment के और आर्टिकल पढ़ने के लिये ScoopWhoop Hindi पर क्लिक करें.