जॉब में डिमोट हो जाते हैं, मिमिक्री में फ़्लॉप हो जाते हैं, बचपन की गर्लफ़्रेंड छोड़ के चली जाती है, सुंदर लड़की से बात करने में फ… है हमारी, लगता है हंसेगी हम पर यार, हेयर लॉस नहीं आइडेंटिटी लॉस हो गया है हमारा.
इस दमदार डायलॉग के साथ रिलीज़ हो गया है बाला का ट्रेलर. इसे देखकर लग रहा है कि एक बार फिर से आयुष्मान खुराना पर्दे पर अपना डंका बजा कर रहेंगे. इसकी दो वजह हैं एक आयुष्मान और दूसरी फ़िल्म का टॉपिक.
इस फ़िल्म की कहानी एक ऐसे लड़के की कहानी है, जो हेयर लॉस की प्रॉबलम से परेशान है. ये वो समस्या है जिससे भारत में अधिकतर लोग परेशान हैं. इससे निपटने के लिए क्या-क्या नहीं करते आयुष्मान खुराना, तेल से लेकर गोबर तक लगा डालते हैं. लेकिन कुछ नहीं होता.
फ़िल्म में आयुष्मान के अलावा भूमी पेडनेकर, यामी गौतम, सीमा पाहवा,जावेद जाफरी और सौरभ शुक्ला जैसे कलाकार भी हैं. फ़िल्म में गोरे और काले रंग पर भी कटाक्ष किया गया है.
बाला को डायरेक्ट किया है अमर कौशिक ने, जो पहले स्त्री जैसी सुपरहिट फ़िल्म डायरेक्ट कर चुके हैं. फ़िल्म 7 नवंबर को रिलीज़ होगी. तब तक आप ट्रेलर से ही काम चलाइए:
Entertainment के और आर्टिकल पढ़ने के लिये ScoopWhoop Hindi पर क्लिक करें.