1,000 करोड़ रुपये के पड़ाव को पार कर अब फ़िल्म ‘Baahubali 2: The Conclusion’ ने नया रिकॉर्ड स्थापित कर दिया है. SS Rajamouli की ये फ़िल्म दुनिया भर में सबसे ज़्यादा कमाई करने वाली भारतीय फ़िल्म बन गयी है.

ट्रेड एनालिस्ट रमेश बाला ने ट्वीट कर के इसकी जानकारी दी है:
With ₹ 800+ Cr in India and ₹ 200+ Cr in Overseas, #Baahubali2 becomes the 1st Indian movie to do ₹ 1000 Cr @ WW BO.. 👏👏#1000croreBaahubali pic.twitter.com/Jt2YYMW9w5
— Ramesh Bala (@rameshlaus) May 7, 2017
ये फ़िल्म तमिल, तेलगु, मलयालम समेत कई भाषाओं में रिलीज़ हुई थी, लेकिन सबसे ज़्यादा पैसा इसके हिंदी वर्ज़न ने कमाया है. इसी के साथ ये फ़िल्म पिछले दस सालों की सबसे बड़ी ब्लॉकबस्टर बन गयी है.
फ़िल्म की सफ़लता को देखते हुए इसके एक्टर प्रभास ने भी एक इमोशनल पोस्ट लिखा है, जिसमें उन्होंने फैन्स और फ़िल्म के डायरेक्टर का शुक्रिया अदा किया है.
#Baahubali2 RECORDS…Crossed ₹ 50 cr: Day 2₹ 100 cr: Day 3₹ 150 cr: Day 4₹ 200 cr: Day 6₹ 250 cr: Day 8Nett biz… HINDI… India biz
— taran adarsh (@taran_adarsh) May 6, 2017
फ़िल्म आए दिन नए रिकॉर्ड्स स्थापित करती हुई इतिहास रच रही है.
Feature Image: Hydnews