Baahubali 2: The Conclusion ने 625 करोड़ से ज़्यादा की कमाई कर ली है. 2015 से देशवासियों को जिस सवाल का जवाब चाहिए था, वो आखिर मिल ही गया है. Baahubali की रिलीज़ के बाद से ही हर कोई यही जानना चाहता था कि आखिर कट्टप्पा ने बाहुबली को क्यों मारा? अब फ़िल्म के सिक्वल के साथ ही लोगों ने चैन की सांस ली. पर फ़िल्म के साथ ही फ़िल्म की Merchandise भी रिलीज़ की गई है.

Google

बिल्कुल सही पढ़ा आपने, बाहुबली के ऊपर ही बाहुबली साड़ियां भी बाज़ार में उपलब्ध हैं.

फ़िल्म के पोस्टर को इन साड़ियों पर प्रिंट किया गया है. फ़िल्म को वो पोस्टर तो याद ही होगा आपको, अमरेन्द्र बाहुबली और देवसेना वाला, इसी पोस्टर को साड़ियों पर प्रिंट किया गया है. कुछ साड़ियों पर अमरेन्द्र बाहुबली की युद्ध पर जाती हुई तस्वीर भी छापी गई है.

बाहुबली को शायद युगों-युगों तक याद रखा जाएगा. फ़िल्म की कहानी और स्पेशल इफ़ेक्ट्स हॉलीवुड को टक्कर देने के लायक हैं. जय महेश्मति!

Source: Scoop Whoop